ETV Bharat / bharat

Amritpal Arrested: अमृतपाल गिरफ्तार, असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 1:44 PM IST

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले उसने मोगा के एक गुरुद्वारे में आत्मसमर्पण किया था.

Etv BharatPunjab Amritpal Singh Surrender Updates
Etv Bharatअमृतपाल ने पंजाब के मोगा में किया सरेंडर

अमृतपाल

चंडीगढ़ : लंबे समय से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने आज सुबह पंजाब के मोगा में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, फर्जी खबरों से दूर रहने की भी सलाह दी है. गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल को पंजाब पुलिस असम की डिब्रूगढ़ जेल ले गई है. इससे पहले उसे एयरफोर्स स्टेशन बठिंडा लाया गया. बताया जा रहा है कि एयरफोर्स स्टेशन पर ही उसकी मेडिकल जांच कराई गई.

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) वारंट जारी किया गया था और आज सुबह उसी के तहत उसे गिरफ्तार किया गया. 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने आज सुबह पंजाब के मोगा में पुलिस के सामने सरेंडर किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. अमृतपाल 18 मार्च से फरार था. आज सुबह वह पंजाब के मोगा में रोडेवाल गुरुद्वारे में गया. इसी गुरुद्वारे से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी फरार होने के 36 दिनों बाद हुई है. अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले, अमृतपाल ने गुरुद्वारा में भक्तों को संबोधित भी किया. गुरुद्वारा के सिंह साहिब ज्ञानी जसबीर सिंह रोडे ने दावा किया, "वह शनिवार रात को रोडेवाल गुरुद्वारा आया था. उसने खुद पुलिस को अपनी उपस्थिति के बारे में सूचित किया और कहा कि वह आज सुबह सात बजे आत्मसमर्पण करेगा.'

बता दें कि अमृतपाल के खिलाफ एनएसए समेत करीब आधे दर्जन मामले दर्ज हैं. इससे पहले अमृतपाल की गिरफ्तारी सुनिश्चत करने के लिए पंजाब से लेकर नेपाल तक पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था. वहीं, हाल ही में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को लंदन जाने से रोका गया था. अमृतपाल को गिरफ्तार करने से पहले पंजाब पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. पुलिस ने हाल में मोहाली के सेक्टर-89 में छापेमारी कर अमृतपाल के दो करीबी साथियों को हिरासत में लिया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजंट सिंह और निशा रानी के रूप में हुई थी. अमृतपाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. आखिरकार आज उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Amritpal Case: अमृतपाल के दो और करीबी पुलिस हिरासत में, एक महिला भी शामिल

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह 'वारिस पंजाब दे' नामक संगठन चलाता था. उसने पंजाब ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने जाल फैलाए थे. लंदन और अमेरिका में अमृतपाल के समर्थकों ने हाल में प्रदर्शन किया था. उसके समर्थक देश विरोधी नारे लगाते देखे गए थे. वहीं, पंजाब में भी खालिस्तान समर्थकों ने कई बार दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखे.

Last Updated :Apr 23, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.