ETV Bharat / entertainment

'चंदू चैंपियन' का सॉन्ग 'सत्यानाश' रिलीज, मस्तमौला अंदाज में दिखे 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन - Satyanaas Song OUT

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 6:50 PM IST

Updated : May 25, 2024, 9:11 AM IST

Satyanaas Song OUT : कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानाश आज 24 मई को रिलीज हो चुका है और इस गाने को देखन के बाद आपको यकीनन भाग मिल्खा भाग का गाना हवन करेंगे याद आएगा.

Satyanaas Song
'चंदू चैंपियन' (IMAGE - IANS)

मुंबई : बॉलीवुड के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन अपनी अपमकिंग फिल्म चंदू चैंपयिन से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म चंदू चैंपियन का धांसू गाना रिलीज हुआ है और अब कार्तिक के फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है. इससे पहले फिल्म चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानाश रिलीज हो चुका है. चंदू चैंपियन का सॉन्ग सत्यानाश एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भाग मिल्खा भाग के हिट सॉन्ग हवन करेंगे हवन करेंगे की याद दिलाता है.

किसने बनाया गाना

बता दें, सॉन्ग सत्यानाश को मशहूर म्यूजिशियन प्रीतम ने कंपोज किया है और शानदार सिंगर अरिजीत सिंह ने इसे अपनी आवाज दी है. गाना काफी दमदार है और इसमें कार्तिक आर्यन का काम शानदार है. लेकिन एक बार को यह गाना फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग के हिट सॉन्ग हवन करेंगे हवन करेंगे की याद दिलाता है.

अगर आप नोटिस करेंगे तो इन दोनों गानों के विजुअल्स कई हद तक और स्टोरी आईडिया मैच करता है. खैर, सत्यानाथ और हवन करेंगे दोनों ही गानें दमदार हैं और आप किस गाने को ज्यादा इन्जॉय करेंगे कमेंट में जरूर बताना.

कब रिलीज होगी चंदू चैंपियन

एक था टाइगर के निर्देशक कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक आर्यन ने फिजिकली काफी मेहनत की है. इस फिल्म की शूटिंग बीते साल शुरू हुई थी और अब फिल्म 14 जून को रिलीज होने जा रही है. चंदू चैंपयिन में कार्तिक आर्यन देश के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

'प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया ने चीटिंग की...' चंदू चैंपियन का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखी कार्तिक आर्यन के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस - Chandu Champion Trailer

Last Updated : May 25, 2024, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.