ETV Bharat / business

100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हुआ आदित्य बिड़ला ग्रुप - Aditya Birla Group Mcap

author img

By PTI

Published : May 24, 2024, 7:15 PM IST

Aditya Birla Group- आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप आज 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. कंपनी ने कहा कि इस बढ़ोतरी ने बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Aditya Birla Group Chairman Kumar Mangalam Birla
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (फाइल फोटो) (IANS Photo)

नई दिल्ली: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 100 अरब डॉलर (8,51,460.25 करोड़ रुपये) को पार कर गया है. समूह की कंपनियों- अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, हिंडाल्को, आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, वोडाफोन आइडिया, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, टीसीएनएस क्लोदिंग, आदित्य बिड़ला मनी, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, सेंचुरी एंका और पिलानी इन्वेस्टमेंट के पास एक बीएसई पर संयुक्त बाजार मूल्यांकन 8,51,460.25 करोड़ रुपये हो गए है.

ग्रुप ने बढ़ोतरी पर क्या कहा?
समूह के एक बयान में कहा गया है कि समूह की मार्केट कैप बढ़ोतरी ने साल-दर-साल, साथ ही एक साल, तीन साल और पांच साल की समय सीमा में बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है. इसमें कहा गया है कि एक साल और तीन साल के समय में अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में भी एबीजी की बाजार पूंजी में वृद्धि एसएंडपी की तुलना में दोगुनी रही है.
ग्रासिम का मार्केट कैप हुआ दोगूना
बयान में कहा गया है कि नए हाई ग्रोथ इंजनों को इनक्यूबेट करने और स्केल करने के दम पर ग्रासिम ने पिछले 3 वर्षों में अपना मार्केट कैप दोगुना होकर 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक कर लिया है. इसमें आगे कहा गया है कि हिंडाल्को का मार्केट कैप दो साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है. पिछले 12 महीनों में इसने अपने मार्केट कैप में 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक जोड़ा है. बयान के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने भी एक साल में अपना मार्केट कैप लगभग तीन गुना कर लिया है. सेंचुरी टेक्सटाइल्स, जिसके पास समूह का रियल एस्टेट कारोबार है, ने केवल एक वर्ष में अपनी बाजार पूंजी लगभग तीन गुना कर ली है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.