ETV Bharat / state

मतदान के दिन भी BLO से बोलेंगे तब भी बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा - DELHI HOME VOTING SERVICE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 6:43 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024: दिल्ली निर्वाचन आयोग की ओर से 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के लिए पिकअप एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य चुनाव को अधिक समावेशी और भागीदारीपूर्ण बनाना है.

मतदान के लिए घर से पिकअप एंड ड्राप की सुविधा चाहते हैं तो इस नंबर 7738299899 पर करें एसएमएस
मतदान के लिए घर से पिकअप एंड ड्राप की सुविधा चाहते हैं तो इस नंबर 7738299899 पर करें एसएमएस ((Etv Bharat reporter))

नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगों व बुजुर्गों को डिमांड पर पिक एंड ड्राप की सुविधा देने की तैयारी है. यदि कोई बुजुर्ग या दिव्यांग मतदान के दिन भी बूथ लेवल ऑफिसर या अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी से पिक एंड ड्राप की सुविधा मांगता है तो उसे यह सुविधा दी जाएगी.

चलने में असमर्थ दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप की सुविधा चुनाव आयोग की ओर से दी जाएगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र मतदाताओं को 7738299899 नंबर पर एसएमएस में EPIC लिखने के बाद स्पेस देकर इपिक नंबर यानी वोटर आईडी कार्ड का नंबर लिखना है. इसके बाद स्पेस देकर PICK लिखना है. इस तरीके से पिक एंड ड्राप के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का समय 24 मई दोपहर 12 बजे तक था, लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समय को और बढ़ा दिया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली की ओर से पिक एंड ड्राप का एक एप्लीकेशन भी बनाया गया है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें. ओटीपी आएगा उसे डालें. इसके बाद इपिक नंबर डालकर पिक एंड ड्राप की सुविधा ले सकते हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, मतदान के दिन भी यह सुविधा चलेगी. यदि कोई पात्र मतदाता मतदान के दिन पिक एंड ड्राप की सुविधा के लिए बीएलओ या अन्य अधिकारियों से संपर्क करता है तो उसे यह सुविधा दी जाएगी.

दिल्ली में 85 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं की संख्याः

लोकसभा क्षेत्र85+ मतदातादिव्यांग मतदाता
चांदनी चौक158758033
दक्षिणी दिल्ली 11044 11306
नई दिल्ली166146042
उत्तर पूर्वी दिल्ली1203014394
पूर्वी दिल्ली1291710165
उत्तर पश्चिमी दिल्ली1154513799
पश्चिमी दिल्ली1779813741
कुल मतदाता97,82377,480

पिक एंड ड्राप के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्थाः 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों व दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने ले जाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के इंतजाम किए गए हैं. सातों लोकसभा क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर को वाहनों को हायर करने का आदेश दिया गया था. मतदाताओं की मदद के लिए 8000 वॉलंटियर रहेंगे. मतदान केंद्रों पर 3500 व्हीलचेयर की व्यवस्था भी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.