ETV Bharat / bharat

बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मार गिराए गए 4 नक्सली

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:40 AM IST

बड़ी कामयाबी
बड़ी कामयाबी

सीआरपीएफ 159 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोकना के जंगल में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं, इस दौरान पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के इस मंसूबे को ध्वस्त किया और चार नक्सलियों को मार गिराया.

गया : बिहार के गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र के कोकना के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है, जिसमें से चार नक्सली ढेर हो गए हैं. नक्सलियों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये हैं. सीआरपीएफ और पुलिस की टीम नक्सलियों का तलाश में जंगल में कांबिग कर रही है.

पढ़ें-तेलंगाना : निर्मल में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में 42 लोग गिरफ्तार

मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर
सीआरपीएफ 159 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोकना के जंगल में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद सीआरपीएफ 159 बटालियन, कोबरा 205 बटालियन और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

अधिकारी अवधेश कुमार ने दी जानकारी

भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर ढेर
पुलिस की तरफ से भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई की गई. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. जिनमें भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर अमरेश सिंह भोक्ता, सब जोनल कमांडर उदय पासवान, सब जोनल कमांडर श्रीकांत भुइयां और सब जोनल कमांडर शिवपूजन यादव शामिल हैं.

मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

पढ़ें-BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

अत्याधुनिक हथियार बरामद
घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार जिसमें तीन एके-47 और एक इंसास राइफल बरामद हुई है. घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी कैंप कर रहे हैं. अन्य नक्सलियों की तलाश में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.