ETV Bharat / bharat

FIRST VOTER OF INDIA: 105 साल के हुए देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी, प्रशासन ने घर पहुंचकर कटवाया केक

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 5:30 PM IST

shyam saran negi birthday
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी

देश के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी आज यानि 1 जुलाई को 105 साल के हो गए. इस दौरान किन्नौर जिला प्रशासन ने उनके घर कल्पा में जाकर जन्मदिन मनाकर उन्हें शुभकामनाएं (first voter Master Shyam Saran Negi) दी. इस मौके पर श्याम सरन नेगी ने कहा कि हर चुनाव उनके लिए जन्मदिन के बराबर होता है.

किन्नौर: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ( first voter of india) आज 105 साल के हो गए हैं. इस मौके पर किन्नौर जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक और एसपी अशोक रत्न ने उनके घर पहुंचकर जन्मदिन की (shyam saran negi birthday) शुभकामनाएं दी. श्याम सरन नेगी (Shyam Saran Negi) ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

105 साल के हुए नेगी: मास्टर श्याम सरन नेगी का जन्म 1 जुलाई 1917 को हुआ. आज वो 105 के हो गए है. इस दौरान डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी अशोक रत्न समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कल्पा पहुंचे. जहां उन्होंने श्याम सरन नेगी के घर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी और सम्मानित किया. इस दौरान श्याम सरन नेगी से केक भी कटवाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों और वहां मौजूद तमाम लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

वीडियो.

देश के पहले मतदाता हैं श्याम सरन नेगी- देश में 1952 की शुरुआत में पहली बार आम चुनाव हुए थे लेकिन इस वक्त हिमाचल के कबायली इलाकों में बर्फबारी का समय होने के कारण यहां तय वक्त से 5 महीने पहले मतदान करवाया गया था. पेशे से स्कूल मास्टर श्याम सरन नेगी ने 25 अक्टूबर 1951 को सबसे पहले मतदान किया था. इसके बाद श्याम सरन नेगी ने अब तक हुए सभी चुनावों में मतदान किया है, फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या पंचायत चुनाव. साल 2007 के बाद चुनाव आयोग की पहल के बाद श्याम सरन नेगी को आधिकारिक रूप से आजाद भारत का पहला मतदाता बताया गया था. तब 13 जून 2010 को तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने दिल्ली से कल्पा पहुंचकर श्याम सरन नेगी से भेंट की थी और उन्हें देश के पहले मतदाता होने पर बधाई दी थी.

shyam saran negi birthday
105 साल के हुए देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी, प्रशासन ने घर पहुंचकर कटवाया केक

हर चुनाव जन्मदिन के बराबर: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने कहा कि उनके जन्मदिवस पर प्रशासन पहुंचा और जन्मदिन मनाया. इसके लिए वो प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा देश का पहला मतदाता होने पर गर्व महसूस करता हूं. मेरे लिए हर चुनाव जन्मदिन की बराबर होता है और वो इस बार भी अपना वोट जरूर देंगे. गौरतलब है कि इस साल के आखिर में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने हैं.

किन्नौर के लिए गर्व की बात: डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि आज श्याम सरन नेगी का जन्मदिन है. देश के पहले मतदाता किन्नौर से हैं, ये हिमाचल के लिए गर्व की बात है. नेगी हर चुनावों में अपने मत का प्रयोग करते हैं जो देश के युवाओं के लिए ये एक बड़ा संदेश भी है. जिला उपायुक्त ने श्याम सरन नेगी के स्वस्थ रहने की कामना भी की है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में 50 से अधिक स्थानों पर अर्ली अलर्ट सिस्टम तैनात, लैंडस्लाइड से पहले ही मिलेगी जानकारी

Last Updated :Jul 1, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.