ETV Bharat / bharat

नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 10:44 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट बरामद कर ग्रेटर नोएडा से तीन कथित जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है कि वे इसका क्या करने वाले थे. यह गिरोह दवा कंपनी के नाम पर ठगी करने में भी शामिल था.

Aishwarya Rai fake passport
नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद

नोएडा: नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस और साइबर सेल ने दवा कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले नाइजीरियाई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन्होंने एक सेवानिवृत्त कर्नल से करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये ठगे हैं. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के पास से बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का जाली पासपोर्ट भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के जरिए यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट का उपयोग किस लिए करना चाह रहे थे.

पढ़ें : भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान को बताया 'असभ्य'

गिरोह के सदस्य कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर मंहगे दामों पर जड़ी-बूटियां खरीदने का झांसा देते थे. इसके अलावा गिरोह विवाह संबंधी वेबसाइट और डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को लगातार निशाना बना रहा था. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस और ग्रेनो साइबर सेल ने तीन नाइजीरियाई नागरिकों ईक उफेरेमुकेवे, एडविन कॉलिंस, व ओकोलोई डेमियन को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये गिरोह 'एबॉट फार्मास्युटिकल्स' कंपनी समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर लोगों को निशाना बना रहा था.

पढ़ें : बिलावल के बयान से खफा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक इन्होंने एक सेवानिवृत्त कर्नल को स्तन कैंसर की दवा बनाने के लिए कोलानट खरीदने का झांसा दिया था. इसके बाद एक करोड़ 80 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि ये गिरोह विवाह संबंधी वेबसाइट और डेटिंग ऐप से कई लोगों को निशाना बना चुका था। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास वीजा और पासपोर्ट भी नहीं था.

पढ़ें: चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, सरकार छिपा रही सच्चाई- राहुल गांधी

Last Updated :Dec 17, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.