ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का चिंतन शिविर आज से, ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे रहेगा जारी, कश्मीरी पंडित की हत्या, चार महीने में निपटाएं मथुरा विवाद, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : May 13, 2022, 6:01 AM IST

design photo
डिजाइन फोटो

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

-- कांग्रेस पार्टी का आज से चिंतन शिविर, लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी तैयार करेगी रणनीति

-- पटना हाईकोर्ट से सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय को बड़ा झटका, आज पेश होने का आदेश

सहारा निवेशकों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम होगा. उद्योगपति सुब्रत रॉय को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने कल उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. कल अगर वह फिजिकली नहीं आए तो फिर हाईकार्ट उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी करेगा. पढे़ं पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

जम्मू-कश्मीर : तहसील कार्यालय में कश्मीरी पंडित कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बडगाम के चदूरा स्थित तहसील कार्यालय में आतंकवादियों ने एक कर्मचारी राहुल भट पर गोलियां चलाईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर.

ज्ञानवापी विवाद में फैसला, कोर्ट कमिश्नर नहीं हटाए जाएंगे

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर मामले में चल रहे विवाद को लेकर वाराणसी सिविल कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया. कोर्ट कमिश्नर नहीं हटाए जाएंगे. पढे़ं पूरी खबर.

"ताजमहल पर एमए करो, पीएचडी करो रिसर्च करो", HC की याचिकाकर्ता को फटकार, PIL ख़ारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ताजमहल के 22 कमरों की जांच की याचिका खारिज कर दी है. पढे़ं पूरी खबर.

15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को मतदान : निर्वाचन आयोग

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होंगे. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है. जो सदस्य रिटायर हो रहे हैं, उनका कार्यकाल 21 जून से एक अगस्त के बीच समाप्त हो रहा है. उत्तर प्रदेश के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु के छह-छह सदस्य इस अवधि में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, मदरसा शिक्षा बोर्ड का फैसला

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने कक्षाएं शुरू होने से पहले मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

Campbell Wilson एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त

कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) को एयर इंडिया का सीईओ और प्रबंध निदेशक (Air India CEO and MD ) नियुक्त किया गया है. पढे़ं पूरी खबर.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवादः मथुरा की अदालत को इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्देश, 4 महीने में निपटाएं सभी अर्जियां

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि की जमीन से अतिक्रमण हटाने, निषेधाज्ञा जारी करने की अर्जियां तय करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने पक्षों को सुनकर तय करने के लिए चार महीने का समय दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

'चिंतन शिविर' तक राहुल की ट्रेन यात्रा, पार्टी रोडमैप करेगी तैयार

कांग्रेस का चिंतन शिविर शुक्रवार से शुरू हो रहा है. राहुल गांधी ट्रेन से उदयपुर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस आम जनता के बीच यह संदेश देना चाहती है कि वह आम लोगों के मुद्दों को उठाने वाली पार्टी है. शिविर का मुख्य मकसद 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करना है. पार्टी किस हद तक इसे तय कर पाएगी, यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा. एक विश्लेषण वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री का.

यूक्रेन युद्ध : आधुनिक तकनीक के सामने टैंक 'बेबस'

क्या आधुनिक तकनीकों ने युद्ध में टैंकों की प्रासंगिकता खत्म कर दी है. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध तो कम के कम ये इशारा जरूर कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक सात हजार से अधिक टैंकों की तबाही हो चुकी है. आप इस तबाही का अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में टी-90, टी-72 और अर्जुन टैंकों की कुल संख्या 5000 के आसपास है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरुआ की एक रिपोर्ट.

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर 'रिपोर्ट टू नेशन' रिलीज करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर कई कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. इसी क्रम में 'रिपोर्ट टू नेशन' नाम की बुकलेट का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता 30 मई को करेंगे. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.