ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर 'रिपोर्ट टू नेशन' रिलीज करेगी भाजपा

author img

By

Published : May 12, 2022, 5:42 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर कई कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. इसी क्रम में 'रिपोर्ट टू नेशन' नाम की बुकलेट का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता 30 मई को करेंगे. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर कई कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. 30 मई को एनडीए सरकार 8 साल पूरा करेगी और इसे एक वृहद आयोजन के तौर पर मनाने की तैयारी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इस मौके पर रिपोर्ट टू नेशन यानी कि सीधे-सीधे जनता को रिपोर्ट देने का मन बनाया है.

बीते 8 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने जितनी भी गरीब कल्याण योजनाओं का सूत्रपात किया है उसकी फेहरिस्त तैयार की जा रही है और इसे अभियान के तौर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रमों में तब्दील करेगी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की सरकार 30 मई को 8 साल पूरे कर रही है, इस मौके पर 26 पन्ने की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई जिसमें वो तमाम योजनाएं बताई गई हैं जो मोदी सरकार के द्वारा पिछले 8 सालों से चलाई गई हैं. इसे अभियान के तौर पर आयोजित कर सरकार और पार्टी के द्वारा जनता को बताया जाएगा.

'रिपोर्ट टू नेशन' नाम की इस बुकलेट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी आम जनता को सरकार द्वारा 8 साल के किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रिपोर्ट के तौर पर रखेगी. इस बुकलेट का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता 30 मई को करेंगे. वहीं 31 मई और 1 जून को राज्य स्तर पर भी इसी बुकलेट का विमोचन किया जाएगा, जिसमें कई राज्यों के बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों द्वारा इसका अनावरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - सरकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने से खत्म होती है तुष्टिकरण की राजनीति: मोदी

कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है जिसके मुताबिक 2 और 3 जून को पूरे देश में केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और चुने हुए प्रतिनिधि प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं 1 जून से 14 जून तक पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. इसका मकसद केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्यों की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना और सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताना होगा.

वहीं 3 जून से 5 जून तक बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वास रैली और मेले का आयोजन किया जाएगा, जबकि 6 से 8 जून तक अल्पसंख्यकों के साथ संपर्क कार्यक्रम का भी आयोजन भारतीय जनता पार्टी विभिन्न राज्यों में विभिन्न स्तर पर करेगी. इन कार्यक्रमों में पार्टी के केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. इसी तरह 7 जून से 13 जून तक विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन करेगी और साथ ही 1 जून से 13 जून तक पार्टी बाबा साहब विश्वास रैली और चौपाल का भी आयोजन अलग-अलग राज्यों में करेगी.

इसी तरह 1 जून से 13 जून के बीच पार्टी गरीब कल्याण जनसभा का भी आयोजन करेगी और मोदी सरकार के जनहित के कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी. इन कार्यक्रमों के दौरान यदि कुछ योजनाओं में जो जन कल्याण से जुड़ी है उनमें कहीं त्रुटियां भी हों तो उसे पार्टी के नेता सुनकर उसे दूर करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें - पोखरण परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ : PM मोदी ने वैज्ञानिकों को किया सलाम, वाजपेयी को किया याद

रिपोर्ट टू नेशन के बारे में पूछे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से नरेंद्र मोदी सरकार के पिछली 2 वर्ष वर्षगांठ को पार्टी ने बहुत ही सामान्य रूप से मनाया था. मगर जन कल्याण कार्यक्रमों को तब भी किया गया था लेकिन इस बार कोरोना का प्रभाव देश में कम हो चुका है और इसमें कहीं ना कहीं जो टीकाकरण नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा किया गया है बड़ी वजह है. इस बार मोदी सरकार के 8 साल को पूरे देश के स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि वैसे तो वर्षगांठ के अलावा भी नरेंद्र मोदी की सरकार हो या भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरे साल जन सेवा में जुटे रहते हैं. लेकिन इस बार रिपोर्ट टू नेशन बुकलेट तैयार की गई है जो सीधे-सीधे जनता को संबोधित होगी. इसमें हम किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं बल्कि अपने 8 साल के कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.