ETV Bharat / bharat

यूपी दौरे पर शाह, आर्यन खान जेल से होंगे रिहा, G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम, पढ़ें ईटीवी भारत की टॉप न्यूज

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:01 AM IST

पढ़ें ईटीवी भारत की टॉप न्यूज
पढ़ें ईटीवी भारत की टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल खबरों के बारे में भी जानें.

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. इटली में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम, पोप फ्रांसिस से होगी मुलाकात

विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक रोम के इटली में रहेंगे. वह इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम में होंगे. इस दौरान वह पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.

2. अमित शाह आज लखनऊ में भाजपा के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल उत्तर प्रदेश के प्रवास पर राजधानी लखनऊ आ रहे हैं और यहां आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न संगठनात्मक बैठक करेंगे और पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर..

3. क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान आज होगें जेल से रिहा

आर्यन खान आज जेल से रिहा होगें. उन्हें गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी. गौरतलब है कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

4. शहरी कार्य मंत्रालय समावेशी शहरी परिवहन को देगा बढ़ावा, यूएमआई का 14वां सम्मेलन आज

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में शुक्रवार को शहरी गतिशीलता भारत (UMI) सम्मेलन के 14 वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी उद्घाटन और समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे. साथ ही वह समापन सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें शहरी परिवहन में उत्कृष्टता के लिए विजेता राज्यों शहरों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत

बृहस्पतिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी. गौरतलब है कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. बृहस्पतिवार को कोर्ट में क्या हुआ जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर

2. आसियान की एकता भारत के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वें दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन, आसियान-भारत सम्मेलन में संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंनें कहा, कोविड 19 महामारी के कारण हम सभी को अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ा. लेकिन ये चुनौतीपूर्ण समय भारत आशियान मित्रता की कसौटी भी रहा. पढ़िए पूरी खबर..

3. SC ने 37 साल पुरानी बात का किया जिक्र, कहा- खबरों पर आधारित याचिकाओं से बचें, उतावलापन ठीक नहीं

इजराइली स्पाइवेयर पेगासस का प्रयोग कर हुई कथित जासूसी के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में एक समिति का गठन किया है. यह समिति कई बिंदुओं पर शीर्ष अदालत को जानकारी देगी. समिति गठन का आदेश देते समय सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम बातें कहीं. एक टिप्पणी अखबार की रिपोर्ट पर भी की. अदालत ने कहा कि कोर्ट में खबरों पर आधारित अपूर्ण याचिकाएं दायर करने से बचा जाना चाहिए. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 37 साल पहले कही गई एक बात का भी उल्लेख किया. सुप्रीम कोर्ट ने अंग्रेजी उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग करने वाली याचिकाएं 'ऑरवेलियन चिंता' पैदा करती हैं. पढ़िए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के प्रमुख अंश

4. प्रशांत किशोर बोले- राहुल नहीं लगा पा रहे पीएम मोदी की ताकत का अंदाजा

भाजपा की मजबूत उपस्थिति की भविष्यवाणी करते हुए प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वह (राहुल गांधी) शायद इस भ्रम में हैं कि भाजपा सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता मे रहने वाली है. विस्तार से पढ़ें खबर.

5. मुंबई ड्रग्स मामला : नवाब मलिक का दावा, दाढ़ी वाला शख्स फैशन टीवी इंडिया का एमडी

एनसीबी के क्रूज ड्रग्स मामले को बार-बार 'फर्जी' करार देने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फिर से हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पार्टी के आयोजक फैशन टीवी इंडिया के एमडी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. मलिक ने सवाल उठाया कि दाढ़ी वाला शख्स कहीं यही तो नहीं है. विस्तार से पढ़ें खबर.

6. किरण गोसावी को कोर्ट ने आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

महाराष्ट्र में पुणे सिटी पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किरण गोसावी को शहर की एक अदालत ने आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें पुणे सिटी पुलिस ने गोसावी को आज सुबह हिरासत में लिया था. हालांकि वह आर्यन खान ड्रग्स मामले में भी वह गवाह है. अब वह आठ दिनों तक वह पुलिस की हिरासत में रहेगा. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.

7. आर्यन खान ड्रग्स केस : समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने लगाई CM उद्धव ठाकरे से न्याय की गुहार

आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों के बाद एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोपों की विजिलेंस जांच चल रही है. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान को झूठे केस में फंसाने, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और धर्म बदलकर नौकरी लेने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8. शेयर बाजार : पिछले छह महीनों में सबसे बड़ी गिरावट, 4.82 लाख करोड़ की चपत

शेयर बाजार में आज की गिरावट के कारण बाजार को 4.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह गिरावट पिछले छह महीनों में किसी एक दिन में सबसे बड़ी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल छह शेयर ही लाभ में रहे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

9. पटाखों पर रोक किसी समुदाय के खिलाफ नहीं : सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को इस धारणा को दूर किया कि पटाखों पर उसके द्वारा रोक लगाना किसी समुदाय या किसी समूह विशेष के खिलाफ है. न्यायालय ने कहा कि आनंद की आड़ में वह नागरिकों के अधिकारों के उल्लंघन की इजाजत नहीं दे सकता है. पढ़िए पूरी खबर.

10. बजाज ऑटो ने लॉन्च किए Pulsar 250 के दो नए मॉडल, जानें कीमत

बजाज ऑटो ने नई पल्सर 250 के दो संस्करण आर250 और एन250 लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 1.40 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

MUST READ :

EXPLAINER

1. चीन को करारा जवाब है अग्नि-V, मुकाबले के लिए भारतीय सेना को मिलेगा नायाब हथियार

अग्नि-V के सफल परीक्षण के बाद भारतीय सेना इंटर कॉन्टिनेंटल एमआईआरवी ( MIRV) मिसाइल से लैस हो जाएगी. एमआईआरवी मिसाइल की खासियत यह है कि वह एक साथ कई ठिकानों पर हमला कर सकती है. रक्षा मंत्रालय ने अग्नि-V को 2020 में ही सेना में शामिल करने की तैयारी की थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आखिरी टेस्ट नहीं हो सका था. अब भारतीय सेना को यह नायाब हथियार मिल जाएगा. चीन इस टेस्ट से परेशान है हालांकि वह खुद हाइपरसोनिक मिसाइल को टेस्ट कर चुका है. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.

2. नेपाल के चीफ जस्टिस का इस्तीफे से इनकार, आखिर क्यों मचा है सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक 'बवाल' ?

नेपाल की मीडिया और लोग इन दिनों सुप्रीम चीफ जस्टिस का इस्तीफा मांग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के जजों से लेकर वकील तक देश के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेकिन चीफ जस्टिस ने पद छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे नेपाल में न्यायिक संकट पैदा हो गया है. आखिर क्यों मांगा जा रहा है चीफ जस्टिस का इस्तीफा ? क्यों मचा है सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक बवाल ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर

3. फ्लेक्स फ्यूल इंजन और इथेनॉल मतलब आम के आम और गुठलियों के दाम, समझिये कैसे ?

क्या आप फ्लेक्स फ्यूल, इथेनॉल के बारे में जानते हैं ? क्या आपको फ्लेक्स फ्यूल इंजन की जानकारी है ? दरअसल नितिन गडकरी ने कहा है कि वो जल्द ही फ्लेक्स फ्यूल इंजन को अनिवार्य करने वाले हैं. ये फ्लेक्स फ्यूल इंजन क्या है और आपको इसका क्या फायदा होग. जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर

SPECIAL

1. गोवा के चुनावी रण में उतरेंगे ममता और केजरीवाल, आखिर 'पीके' चाहते क्या हैं?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए गोवा पहुंच गई हैं. वहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार कैंप कर रहे हैं. बीजेपी के विरोध करने पहुंचे ममता और केजरीवाल गोवा से क्या हासिल करना चाहते हैं. इस रस्साकशी में किसका नुकसान होगा? पढ़ें रिपोर्ट

2.चला गया चम्बल के बीहड़ों में शांति की बयार बहाने वाला संत

मशहूर गांधीवादी विचारक डॉ एसएन सुब्बाराव का निधन पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. देश आज जिस दौर से गुजर रहा है, उसमें उन जैसे अहिंसावादी राष्ट्रभक्तों की बेहद जरूरत थी. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. वह लोगों के बीच 'भाईजी' के नाम से जाने जाते थे. चम्बल के बीहड़ों में खूंखार डाकुओं के बीच उन्होंने जो काम किया, उसके प्रति देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा. इंदिरा गांधी ने तो बीहड़ में बमबारी की योजना बना ली थी. बाद में इस योजना को छोड़ दिया गया. तब जेपी की अगुआई में सुब्बाराव ने अद्भुत कार्य किया. इस पूरे संस्मरण को याद कर रहे हैं ईटीवी भारत के डिप्टी न्यूज एडीटर अजीज अहमद. उन्होंने खुद उनका साक्षात्कार भी किया था. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.

EXCLUSIVE

1. आर्यन खान को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजें शाहरुख : अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आर्यन खान को बेल दिए जाने पर स्वागत किया है मगर साथ ही उन्होंने शाहरुख खान को सलाह दी है कि वह अपने बेटे पर ध्यान दें और ड्रग्स की आदत छुड़ाने के लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजें. उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े दलित समाज से आते हैं इसलिए उन्हें तंग किया जा रहा है. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.

VIDEO

1. बंगाल सीएम का उत्तर बंगाल दौरा, बच्चों के साथ बिताए अच्छे पल

मुख्यमंत्री ने अपने उत्तर बंगाल दौरे के आखिरी दिन की शुरुआत एक अलग ही अंदाज में की. जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तो उसने स्थानीय बच्चों के साथ कुछ सुखद पल बिताने का फैसला किया. उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और उनके परिवार और शिक्षा के बारे में जानकारी ली. क्लिक कर देखें वीडियो..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.