ETV Bharat / bharat

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, नेपाल विमान हादसे में चार भारतीयों की मौत, हिमाचल में आज पीएम, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : May 30, 2022, 7:12 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

ईटीवी भारत टॉप न्यूज
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 मई को रिज मैदान, शिमला में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

पीएम मोदी आज 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत करेंगे लाभ की घोषणा

पीएम मोदी सोमवार को पीएम केयर्स योजना के तहत महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे. कोविड के दौरान अपने मां-बाप को खो चुके बच्चों को पासबुक और आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा. बच्चों के पंजीकरण के लिए 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया गया है. (pm cares for children scheme). पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत, एक दिन पहले सुरक्षा ली गई थी वापस

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. एक दिन पहले ही मान सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी. पढ़ें पूरी खबर.

गुजरात टाइटंस पहली ही बार में बनी IPL चैंपियन, हार्दिक ने तोड़ा RR का खिताबी ख्वाब

कप्तान हार्दिक पंड्या (3 विकेट और 34 रन) के दमदार खेल से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को IPL 2022 के खिताबी मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 14 वर्ष के बाद फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स का सपना चकनाचूर हो गया. गुजरात टाइटंस की टीम राजस्थान रॉयल्स के बाद पहली बार हिस्सा लेते हुए चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बनी है. पढ़ें पूरी खबर.

नेपाल का लापता विमान क्रैश, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

नेपाल के एक यात्री विमान का रविवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. इसमें तीन क्रू मेंबर समेत कुल 22 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने नेपाली सेना को इस विमान के क्रैश होने की सूचना दी है. यात्रियों में चार भारतीय और तीन जापान के नागरिक शामिल थे. बाकी सभी नागरिक नेपाल के थे. आज सुबह 10.35 बजे के बाद से इस विमान से कोई भी संपर्क नहीं हो पाया. भारतीय दूतावास ने सहायता नंबर भी जारी किया है. (Nepalese aircraft missing). पढ़ें पूरी खबर.

नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज, बगैर इजाजत रैली करने का आरोप

सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ अमरावती के दो थानों में मामला दर्ज किया गया है. बिना इजाजत के देर रात तक शहर में रैली करने के कारण युवा स्वाभिमान पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. पढे़ं पूरी खबर.

सरकार ने आधार कार्ड की फोटोकॉपी साझा न करने का परामर्श वापस लिया

सरकार ने आधार को लेकर जारी की गई अपनी सलाह वापस ले ली है, जिसमें उन्होंने इसकी फोटोकॉपी साझा करने को लेकर लोगों को आगाह किया था. मंत्रालय ने कहा कि इसको लेकर भ्रम की स्थिति हो गई थी और इसकी गलत व्याख्या की जा सकती है, इसलिए इस परामर्श को तत्काल वापस ले लिया गया है. पढे़ं पूरी खबर.

भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, 10 जून को चुनाव

भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. 10 जून को चुनाव होना है. पढ़ें पूरी खबर.

यासीन मलिक की सजा के खिलाफ नारेबाजी का मामला, अब तक 19 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक यासीन मलिक को 25 मई को आतंकवाद मामले में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद श्रीनगर के मैसूमा में मलिक के आवास के बाहर उनके समर्थक जमा हो गए थे और पथराव और नारेबाजी की थी. पढे़ं पूरी खबर.

दोस्ती का असर : चीन को पीछे कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर बना अमेरिका

चीन को अब सबक मिलने लगा है. अब तक भारत और चीन के बीच अमेरिका के मुकाबले अधिक व्यापार होता था. लेकिन इस साल स्थिति पलट गई. अब चीन नहीं, बल्कि अमेरिका भारत का बड़ा व्यापारिक पार्टनर है. अमेरिका बना भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार. 2021-22 में द्विपक्षीय व्यापार 119.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. (US surpasses China as Indias biggest trading partner). पढ़ें पूरी खबर.

अमरीन भट के परिजनों से मिले उपराज्यपाल, पांच लाख का चेक सौंपा

बड़गाम जिले के चदूरा इलाके में बीते बुधवार को आतंकियों ने टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने अमरीन और उनके भतीजे पर गोलीबारी की थी. भजीते के एक हाथ में गोली लगी थी. पढे़ पूरी खबर.

कुतुबमीनार से भी ऊंचे प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक, कश्मीर से कन्याकुमारी सीधी ट्रेन

कश्मीर से कन्याकुमारी तक डायरेक्ट ट्रेन चलेगी. इसके लिए रेलवे ने श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को अप्रैल 2023 तक पूरा करने का फैसला किया है. इस परियोजना के तहत ही रियासी जिले में 105 फुट गहरी खाई पर एक पुल बनाया जा रहा है. इस पुल पर रियासी स्टेशन होगा. इन पुल में लगे तमाम खंभों में बीच के खंभे की ऊंचाई कुतुबमीनार से भी ऊंची है. पढ़ें पूरी खबर.

केरल पहुंचा मॉनसून, समय से 3 दिन पहले ही दे दी दस्तक

सामान्य समय से 3 दिन पहले ही मॉनसून ने केरल में प्रवेश कर लिया है. अब आने वाले दिनों में केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में मॉनसून का सिस्टम आगे बढ़ेगा. पढे़ं पूरी खबर.

भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा दो साल के बाद बहाल

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को एक बार फिर से रेल सेवा बहाल हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो वर्ष तक बंद यह रेल सेवा बंद कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

विभिन्न योजनाओं के लिए जल्द साझा पोर्टल ‘जन समर्थ’ की होगी शुरुआत

आम लोगों को सरकार की योजनाओं का जल्द लाभ मिले, सरकार इसके लिए एक नया पोर्टल शुरू करने जा रही है. इसे साझा पोर्टल जन समर्थ नाम दिया गया है. सरकार का मानना है कि इस साझा पोर्टल से आम लोगों के जीवन को सुगम किया जा सकेगा. अभी पायलट योजना पर काम चल रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है. महाराष्ट्र पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. उन पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. पढे़ं पूरी खबर.

Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- केदारनाथ में गंदगी फैला रहे कुछ लोग, तीर्थ सेवा का बताया महत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम, मन की बात के 89 वें संस्करण को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत ने एक और मैदान में सेंचुरी लगाई है. इस महीने 5 तारीख को देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच चुकी है. पढे़ं पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.