ETV Bharat / bharat

अमरीन भट के परिजनों से मिले उपराज्यपाल, पांच लाख का चेक सौंपा

author img

By

Published : May 29, 2022, 5:06 PM IST

Updated : May 29, 2022, 5:33 PM IST

बड़गाम जिले के चदूरा इलाके में बीते बुधवार को आतंकियों ने टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने अमरीन और उनके भतीजे पर गोलीबारी की थी. भजीते के एक हाथ में गोली लगी थी.

मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को बडगाम में टीवी कलाकार अमरीन भट के घर का दौरा किया और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान, उन्होंने आर्थिक मदद के तौर पर अमरीना के परिवार को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. बता दें, बीते बुधवार को आतंकियों ने बडगाम जिले के चदूरा में अमरीन भट की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि अमरीन भट एक मजबूत इरादों वाली महिला थीं और अपने परिवार का एकमात्र सहारा थीं. उन्होंने कहा कि प्रशासन परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा. अमरीन के अदम्य जज्बे को हम हमेशा याद रखेंगे.

अमरीन भट के परिजनों से मिले उपराज्यपाल

इससे पहले, शुक्रवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अमरीन भट के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की थी. महबूबा मुफ्ती ने अमरीन की हत्या पर कहा था कि यह अति निंदनीय घटना है. उनकी हत्या अमानवीय कृत्य था. उन्होंने कहा कि अमरीन भट अपने परिवार के पालन-पोषण कर रही थीं. वह शहीद हुईं हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस कायराना हमले का कोई औचित्य नहीं है.

यह भी पढ़ें- अमरीन भट के परिजनों से मिलीं जम्मू कश्मीर पूर्व सीएम महबूबा

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों ने मासूमों को निशाना बनाया है. बीते बुधवार को बड़गाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में आतंकियों ने टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने अमरीन और उनके भतीजे पर गोलीबारी की थी. हमले के बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां अभिनेत्री ने दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: TV एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, 10 साल का भतीजा घायल

Last Updated : May 29, 2022, 5:33 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.