ETV Bharat / bharat

सर्वाइकल कैंसर की स्वदेशी वैक्सीन, झारखंड में राजनीतिक सस्पेंस, शंकराचार्य की जन्मस्थली पहुंचे पीएम, मदरसा सर्वे पर बवाल, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:19 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत 'आईएनएस विक्रांत' का जलावतरण करेंगे, जो भारत के समुद्री इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा जहाज है. पीएम मोदी कोचीन शिपयार्ड में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बने स्वदेशी अत्याधुनिक स्वचालित यंत्रों से युक्त विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जलावतरण करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

सर्वाइकल कैंसर : देश को मिलेगी पहली स्वदेशी वैक्सीन, महज इतने रुपये में होगी उपलब्ध

सीरम कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में सर्वाइकल कैंसर का टीका कुछ महीनों में उपलब्ध करा देगा. यह जानकारी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने गुरुवार को दी. कंपनी ने इसकी कीमत बहुत कम रखने का भरोसा दिया है. भारत में अभी सर्वाइकल कैंसर की विदेशी वैक्सीन उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी कीमत चार हजार रुपये तक है. पढ़ें पूरी खबर

PM Modi In Kerala : कोच्चि मेट्रो राष्ट्र को समर्पित, आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल में भारतीय रेलवे और कोच्चि मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया तथा तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी. वह आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली कलाडी गांव भी गए. पढे़ं पूरी खबर

NCPCR चेयरमैन ने ओवैसी को दिया जवाब, कहा- सरकार को मदरसा सर्वे करने का पूरा हक

एनसीपीसीआर चेयरमैन प्रियांक कानूनगो ने कहा कि सरकार को पूरा अधिकार है कि वह मदरसा का सर्वे करे. उन्होंने कहा कि ओवैसी की यह दलील यहां पर नहीं चलेगी, कि उन्हें आर्टिकल 30 के तहत विशेष अधिकार प्राप्त है. उन्होंने कहा कि मैं तो सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वे अपने-अपने राज्यों के अंदर बच्चों के अधिकारों को लेकर सर्वे करे, क्योंकि कोई भी सांप्रदायिक अधिकार बच्चों के अधिकार से ऊपर नहीं हो सकता है. पढे़ं पूरी खबर

RSS पर ममता की टिप्पणी के बाद कांग्रेस-सीपीएम नाराज, ओवैसी ने भी उठाए सवाल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में एक दिन पहले की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी को गुरुवार को आलोचना का सामना करना पड़ा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा था कि आरएसएस में सभी 'खराब नहीं हैं' और उसमें ऐसे कई लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन नहीं करते हैं. पढ़ें पूरी खबर

ईडी ने श्रीलंकाई नागरिकों की प्रॉपर्टी कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश में अवैध रूप से रह रहे श्रीलंकाई व्यक्ति और उसके बेटे की मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन के एक मामले में भारत स्थित संपत्तियां कुर्क कीं. अपडेट जारी है. ED attached immovable properties owned by sri lankans. पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी BJP, खास आयोजन होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. भाजपा 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी. पार्टी इस दौरान खास आयोजन करेगी. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. जानिए कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पढे़ं पूरी खबर

GST Collection का लगातार छठे महीने रिकॉर्ड, सरकार को मिले इतने करोड़ रुपये

अगस्त महीने के दौरान सरकार को सेंट्रल जीएसटी से 24,710 करोड़ रुपये मिले. वहीं, स्टेट जीएसटी से 30,951 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी से सरकार को 77, 782 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इनके अलावा सेस से 10,168 करोड़ रुपये आए. इस फाइनेंशियल ईयर में सरकार अब तक जीएसटी से 7.46 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी है. पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5-8 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की यात्रा (Sheikh Hasina India visit) पर आ रही हैं. वह 5 से 8 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना अजमेर भी जा सकती हैं. पढे़ पूरी खबर

कोलकाता दुर्गा पूजा को हैरिटेज का दर्जा, UNESCO को ममता ने दिया धन्यवाद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत प्रतिनिधि सूची में रखने के लिए यूनेस्को को धन्यवाद देते हुए एक रैली निकाली. यह रंगारंग जुलूस महानगर के जोड़ासांको के ठाकुरबाड़ी गेट से शुरू होकर चित्तरंजन एवेन्यू होते हुए रेड रोड तक निकाला गया जुलूस की अगुवाई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद की. जुलूस में कोलकाता के अलावा, हावड़ा व विधाननगर की पूजा कमेटियां भी शामिल हुईं. पढे़ पूरी खबर

'दिल्ली सरकार ने नहीं, NIOS ने शुरू की थी वर्चुअल स्कूल की शुरुआत'

दिल्ली सरकार ने नहीं, बल्कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने शुरू की थी वर्चुअल स्कूल की शुरुआत. एनआईओएस की चेयरपर्सन सरोज शर्मा ने गुरुवार को कहा कि हमने 14 अगस्त 2021 से इसकी शुरुआत की थी और इसका उद्घाटन शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया था. NIOS started First Virtual School. पढ़ें पूरी खबर

VIDEO :

तमिलनाडु में 20 हजार गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

तमिलनाडु में चेन्नई के पास तांबरम के समीप चितलापक्कम में राज्य के मंत्री टीएम अंबरसन ने बीस हजार गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में विभिन्न गणेश प्रतिमाओं को रखा गया था, इनमें विशेष रूप से गणेश का नाव चलाना, गणेश डॉक्टर, ट्रेन में यात्रा करने वाले गणेश, वीणा बजाते गणेश आदि प्रमुख थीं. यह प्रतिमाएं लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. इसके अलावा भारत की विभिन्न गणेश मूर्तियों को सार्वजनिक रूप से लोगों के देखने के लिए प्रदर्शित गया. बता दें कि यहां पर 3 मंजिल में 20 हजार से अधिक गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. प्रदर्शनी 12 सितंबर तक चलेगी. पढ़ें पूरी खबर

प्लास्टिक की 20 हजार बोतलों से तैयार की 20 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा

गणेश उत्सव के 10 दिवसीय भव्य समारोह के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. कर्नाटक के बागलकोट जिले के इलकाल्लू में गणेश प्रतिमा सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां विजया आर्ट कॉलेज में प्लास्टिक की बोतलों से गणेश प्रतिमा बनाई गई है. 20 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा के लिए करीब 20 हजार बोतलों का इस्तेमाल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.