ETV Bharat / bharat

PM Modi In Kerala : कोच्चि मेट्रो राष्ट्र को समर्पित, आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली गए

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 9:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल में भारतीय रेलवे और कोच्चि मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया तथा तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी. वह आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली कलाडी गांव भी गए.

pm modi, governor kerala, cm
पीएम मोदी, राज्यपाल, सीएम, केरल में

कोच्चि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल में भारतीय रेलवे और कोच्चि मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया तथा तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी. राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आज शाम चार बजे यहां पहुंचे प्रधानमंत्री ने कुरुप्पंथरा-कोट्टायम चिंगवनम खंड को जोड़ने वाली भारतीय रेलवे की 27 किलोमीटर की दोहरी लाइन का उद्घाटन किया। यह 750 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है.

प्रधानमंत्री ने 76 करोड़ रुपये की लागत से कोल्लम-पुनालुर के बीच नव विद्युतीकृत खंड को राष्ट्र को समर्पित किया, जो सुरम्य मार्ग के माध्यम से परिवहन के तेज और किफायती साधन के रूप में सेवा देने के अलावा पर्यावरण-पर्यटन को बढ़ावा देगा. इसके अलावा उन्होंने कोट्टायम-एर्नाकुलम और कोल्लम-पुनालुर के बीच विशेष ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. केरल में रेलवे की विकास परियोजनाओं में मोदी ने तीन रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी जिसपर 1,059 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. इसके अलावा, मोदी ने कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना की आधारशिला रखी और चरण-1ए का उद्घाटन किया जो एनएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा का पहला खंड है.

प्रधानमंत्री केरल में आदि शंकराचार्य के जन्म स्थान पर गए - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आदि शंकर जन्म भूमि क्षेत्रम की यात्रा की, जो केरल के एर्णाकुलम जिला स्थित कलाडी गांव में दार्शनिक आदि शंकराचार्य का जन्म स्थान है. मोदी ने कलाडी के लिए रवाना होने से पहले भारत के दार्शनिक संत के योगदान को याद किया और कहा कि आदि शंकर की धरोहर को श्री नारायण गुरु, चट्टम्पी स्वामीकल और अय्यंकाली जैसे कई संत तथा समाज सुधारक केरल से बाहर ले गये. आदि शंकर ‘अद्वैत’ दर्शन के प्रवर्तक थे. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदि शंकर के जन्म स्थान की यात्रा की. यह स्थान पेरियार नदी के तट पर स्थित है.

ये भी पढ़ें : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, अगले 25 साल, हमारे अमृत काल

Last Updated : Sep 1, 2022, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.