ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, खतरे में मेरी जान : भाजपा कार्यकर्ता भानुशाली

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:45 PM IST

मनीष भानुशाली नवाब मलिक
मनीष भानुशाली नवाब मलिक

मुंबई क्रूज ड्रग मामले की आंच दिल्ली तक आ पहुंची है. NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों के बाद बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली उनके खिलाफ मानहानि केस करेंगे. उनका आरोप है कि मलिक के बयानों से उनकी जान को खतरा है.

मुंबई : क्रूज शिप पार्टी केस में भाजपा कार्यकर्ता मनीष भानुशाली ने कहा है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं. बीजेपी का इससे (गिरफ्तारी) से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा 'मुझे एक अक्टूबर को सूचना मिली कि एक ड्रग पार्टी होनी है.'

भानुशाली ने कहा कि ड्रग पार्टी होने की सूचना मिलने के बाद वे अद्यतन जानकारी के लिए (जहाज पर) एनसीबी अधिकारियों के साथ मौजूद थे.

मनीष भानुशाली ने कहा कि भाजपा में मेरा कोई आधिकारिक पद नहीं है. यह जानकारी मैंने देश के सक्रिय नागरिक होने के नाते दी. मुझे पता चला कि पिछले महीने नवाब मलिक के एक रिश्तेदार को एनसीबी ने ड्रग मामले में पकड़ा था.

बकौल भानुशाली, 'मैं नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा. उन्होंने मेरी जान को खतरे में डाल दी है.' उन्होंने सुरक्षा प्रदान करने के लिए संबंधित प्राधिकरण से अनुरोध भी किया.

भाजपा कार्यकर्ता मनीष भानुशाली ने नवाब मलिक को कठघरे में खड़ा किया
भाजपा कार्यकर्ता मनीष भानुशाली ने नवाब मलिक को कठघरे में खड़ा किया

यह भी पढ़ें- क्रूज ड्रग मामला : एनसीबी ने किया नवाब मलिक के आरोपों को खारिज

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुंबई के तट के निकट एक क्रूज पोत पर दो अक्टूबर को की गई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी 'फर्जी' थी और इस दौरान कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था. पार्टी ने छापेमारी के दौरान एनसीबी के दल के साथ दो लोगों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इनमें से एक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्य था.

राकांपा के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया, 'यह (छापेमारी) फर्जी नाटक था. उन्हें पोत पर कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला.' उन्होंने कुछ वीडियो भी जारी किए, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो छापेमारी से संबंधित हैं. राकांपा नेता ने कहा कि एक वीडियो में आर्यन खान के साथ चल रहा व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी नहीं है और उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वह कुआलालम्पुर में रहने वाला एक निजी जासूस है.

मलिक ने आरोप लगाया कि इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दो व्यक्ति इस मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट को ले जाते दिख रहे हैं और इनमें से एक भाजपा का सदस्य है. उन्होंने कहा, 'यदि ये दोनों एनसीबी के अधिकारी नहीं हैं, तो वे हाई-प्रोफाइल लोगों (आर्यन और मर्चेंट) को क्यों ले जा रहे थे.'

यह भी पढ़ें- ड्रग्स पार्टी मामला : आर्यन खान को पकड़वाने में भाजपा नेता का आया नाम

मलिक ने दावा किया कि मर्चेंट के साथ देखा गया व्यक्ति 21 से 22 सितंबर को गुजरात में था और उसका संबंध मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के मामले से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने भाजपा से इस व्यक्ति की पहचान उजागर करने को कहा.

मलिक ने कहा, 'भाजपा पूरे एनसीबी का इस्तेमाल लोगों, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए कर रही है.' उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी उन लोगों को निशाना बना रहा है, जो भगवा दल के खिलाफ हैं.

उल्लेखनीय है कि मलिक के दामाद समीर खान को मादक पदार्थों के एक कथित मामले में 13 जनवरी, 2021 को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. बता दें कि गोवा जा रहे पोत से शनिवार को कथित रूप से नशीले पदार्थ बरामद करने के बाद एनसीबी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है.

यह भी पढ़ें- rave party : रेव पार्टी में म्यूजिक, ड्रग्स और सेक्स का कॉकटेल कैसे बनाते हैं रैवर्स ?

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated :Oct 6, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.