ETV Bharat / bharat

ड्रग्स पार्टी मामला : आर्यन खान को पकड़वाने में भाजपा नेता का आया नाम

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:26 PM IST

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और इसे जालसाजी बताया है. नवाब मलिक ने इसे अभिनेता शाहरुख खान को फंसाने की साजिश करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि आर्यन खान को पकड़ने वाला एनसीबी का अधिकारी नहीं बल्कि बीजेपी का नेता है.

nawab-malik
nawab-malik

मुंबई : एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ड्रग्स पार्टी मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और इससे जालसाजी करार दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टर को सूचना प्रसारित की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं.

एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने बुधवार को आरोप लगाया कि कार्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के दौरान आर्यन खान को पकड़ने वाला एनसीबी का अधिकारी नहीं, बल्कि भाजपा का नेता है. मलिक ने कहा कि दो अक्टूबर को कार्डेलिया क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में भारतीय जनता पार्टी के 'उपाध्यक्ष' सहित दो निजी व्यक्ति शामिल थे.

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल
आर्यन खान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा नेता मनीष भानुशाली और 'निजी जासूस' किरण पी गोसावी को आरोपियों को खींचते हुए देखा गया था, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट शामिल हैं.

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल
आर्यन खान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

मलिक ने कहा कि भानुशाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, वर्तमान और पूर्व केंद्रीय और राज्य मंत्रियों और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं.

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल
आर्यन खान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

मलिक ने मनीष भानुशाली व किरण पी गोसावी की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें भी जारी की हैं.

नवाब मलिक ने इस पूरे मामले में भाजपा और एनसीबी से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि ये दो व्यक्ति कौन हैं और उन्हें तथाकथित जहाज छापे में क्यों देखा गया था. ये दोनों व्यक्ति फर्जी हैं और एनसीबी की छापेमारी केवल प्रचार को हथियाने के लिए एक धोखाधड़ी थी. उन दोनों के साथ भाजपा के कनेक्शन क्या हैं.

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल
आर्यन खान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारियों को भाजपा और एनसीबी के बीच संबंध को स्पष्ट करना चाहिए.

एनसीपी नेता के इन आरोपों ने एनसीबी की कार्रवाई पर संदेह पैदा कर दिया है. एनसीबी ने रविवार सुबह कार्डिया क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारा था. एनसीबी ने इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर जुटे फैंस बोले- 'ख्याल रखना किंग खान'

Last Updated :Oct 6, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.