ETV Bharat / bharat

Siwan Jewellery Shop Loot : 7 हथियार बंद.. 7 मिनट और 70 लाख की लूट, देखें लूट का LIVE VIDEO

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 6:44 PM IST

Siwan Jewellery Shop Loot
Siwan Jewellery Shop Loot

बिहार के सिवान में लूट की वारदात से व्यापारी सहम गए हैं. दिनदहाड़े हुई लूट ने जिले के कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. 3 बाइक पर सवार हथियार बंद लुटेरे आए और ज्वेलरी शॉप लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बदमाशों के खौफ से सभी लोग सदमे में हैं.

बिहार के सिवान में ज्वेलरी शॉप में लाइव लूट

सिवान : बिहार में लुटेरों के सॉफ्ट टारगेट पर ज्वेलर्स हैं. बदमाशों को न तो पुलिस का खौफ है और न ही लोगों का डर. हाथ में हथियार लहराते हुए, कई थानों को क्रॉस करते हुए, ये डाका डालकर कर ऐसे फरार होते हैं जैसे शॉपिंग कर हम और आप घर पहुंचते हैं. चौक-चौराहे पर गश्ती का दावा करने वाली पुलिस भी तब न जाने कहां नदारद हो जाती है. उनके आने-जाने के क्रम में हथियारबंद लुटेरों का रास्ता रोकने वाला कोई नहीं दिखता.

ये भी पढ़ें- वेबसीरीज देखकर बनाया खौफनाक प्लान, 50 बार रेकी कर पहुंचे थे लूटने, विरोध करने पर मारी बुजुर्ग दंपत्ति को गोली

सिवान में लुटेरों की बाइकर्स गैंग : 7 लुटेरे प्लानिंग के तहत सिवान में एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार पहुंचते हैं. दो बदमाश कमर में पिस्टल खोंसकर ग्राहक बनकर पहुंचते हैं. दोनों चप्पल निकालकर बारी-बारी से ज्वैलर्स से गहने देखते हैं. कुछ दूरी पर बाहर खड़ा शख्स अपने तीसरे साथी को इशारा देता है. तब तक अंदर ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश लॉकर खुलवा चुके होते हैं. इशारा पाते ही बाहर खड़े अन्य बदमाश भी दाखिल हो जाते हैं.

ज्वेलरी शॉप में लूट की लाइव तस्वीर : इतने लोगों को ज्वेलर्स ग्राहक समझकर गहने दिखाना जारी रखता है. तभी पीछे खड़े शख्स ने कमर से पिस्टल निकालकर ज्वेलर्स युगल कुमार सोनी की कनपटी पर सटा देता है. दूसरा युवक जो ग्राहक बनकर बैठा रहता है, उसका हाथ पकड़कर लॉकर की चाबी छीन लेता है. महज पांच मिनट के अंदर ज्वेलर्स का सारा गहना बटोरकर चलते बनते हैं.

7 मिनट में 70 लाख की लूट : दुकान में हुई भीषण लूट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरी दुकान को लुटेरों ने खाली कर दिया. यही नहीं वहां खड़े ग्राहकों को भी नहीं बख्शा. दुकान से 900 ग्राम सोना जिसकी कीमत 45 लाख, 25 किलो चांदी जिसका दाम लगभग 12.30 लाख. ग्राहक से तीन लाख रुपए के जेवर और कैश 63 हजार लेकर चंपत हो गए. इस तरह कुल 7 मिनट में 70 लाख रुपए लूटकर भाग निकले. ये पूरा घटनाक्रम सुबह 10.30 बजे के आसपास हुआ. इस संबंध में युगल कुमार सोनी ने थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

गनपॉइंट पर दिया वारदात को अंजाम : इस दौरान ज्वैलर्स शोर भी करता है, लेकिन उसके साथ मारपीट की जाती है. थोड़ी देर बाद दो बदमाश बाहर निकलकर बाहर की गतिविधि पर नजर रखते हैं. फिर अंदर एक इशारा देते हैं. ज्वेलरी शॉप के अंदर लुटेरे तांडव मचाकर एक-एक कर दुकान के बाहर निकलने लगते हैं.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: बाहर खड़ा शख्स बाइक पर आकर बैठ जाता है. उसके पीछे उसे कवर दे रहा बदमाश बैठता है. फिर पिछे खड़ी बाइक की ओर इशारा करके अन्य साथियों को बुलाता है. बदमाश बाइक पर गहने लादकर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. यहां से पुलिस की इंट्री शुरू होती है. एमएच नगर के थानेदार पंकज कुमार ठाकुर ये कहने चले आते हैं कि ''बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की है. हम उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.''

Last Updated :Aug 14, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.