ETV Bharat / bharat

युवक ने उत्तराखंड में रहते इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट, USA में बजा वार्निंग अलार्म, फिर ऐसे बची जान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 5:25 PM IST

Meta saved the life of youth
मेटा ने बचाई जिंदगी

Meta saved the life of youth, Posted suicide on Instagram इंस्टाग्राम अकाउंट पर आत्महत्या की जानकारी पोस्ट करने वाले उत्तराखंड के युवक की मेटा कंपनी ने जान बचाई. मेटा कंपनी ने यूएसए से संपर्क साधकर पुलिस को जानकारी दी और युवक को बचाया.

देहरादून (उत्तराखंड): अक्सर सुनने और देखने को मिलता है कि सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने वाले लोग फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से दूर होने के कारण दुख और अकेलेपन के कारण तनाव में आ जाते हैं. तनाव के दौरान कुछ ऐसे कदम भी उठा लेते हैं जिससे जिंदगी खतरे में पड़ जाती है. लेकिन उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया ने डिप्रेशन से गुजर रहे युवक को खतरनाक कदम उठाने से पहले ही बचा लिया. अच्छी बात ये है कि अब काउंसलिंग के बाद युवक ठीक है.

मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले का है. जहां मानसिक तनाव से गुजर रहे शख्स ने 18 दिसंबर को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर आत्महत्या की जानकारी पोस्ट की. जिसके बाद इंटरनेट मीडिया कंपनी मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप) अलर्ट हुई और मेटा के कैलिफोर्निया स्थित कार्यालय से यह जानकारी उत्तराखंड पुलिस से साझा की गई. घटना उधमसिंह नगर से संबंधित होने के कारण तत्काल ही उधमसिंह नगर के साथ बातचीत कर एएसपी से संपर्क किया गया. जिनके द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस टीम रवाना की गई.

डिप्रेशन में आकर किया पोस्ट: मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने पर पता चला कि शख्स द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया जा रहा था. शख्स की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण असमंजस में आकर आत्महत्या करने की बात को इंस्टाग्राम के माध्यम से पोस्ट कर शेयर किया गया. इसके बाद पुलिस द्वार व्यक्ति को समझाया गया और मौके पर ही काउंसलिंग कर उसकी जान बचाई गई. इसके बाद शख्स को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने मेटा कंपनी का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ेंः 'यूट्यूब लाइक और सब्सक्राइब' के नाम पर करोड़ों की धोखाध़ड़ी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक (मेटा) के नोडल अधिकारी से संपर्क कर पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा को एसटीएफ का नोडल अधिकारी बनाया है. जिस क्रम में राज्य में कोई भी आत्महत्या की शिकायत या प्रयास किए जाने संबंधी सूचना ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होती है तो उसकी सूचना मेटा कंपनी तुरंत कैलिफोर्निया (यूएसए) से कॉल और मेल के जरिए पुलिस उपाधीक्षक साइबर को देती है.

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने साइबर अपराध के साथ-साथ अन्य मामलों पर पैनी नजर रखने के लिए मेटा कंपनी का आभार जताया और कहा कि उत्तराखंड एसटीएफ ऐसे ही अन्य मामलों में अब तक करीब 6 से 7 लोगों की जान बचा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.