ETV Bharat / state

दिल्ली-पंजाब के बीच चलने वाली चार और ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट, यहां देखें पूरी लिस्ट - TRAIN EFFECTED DUE TO KISAN PROTEST

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 10:46 AM IST

Updated : May 16, 2024, 10:59 AM IST

Jab Rail Roko agitation of farmers: अंबाला डिवीजन के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का आंदोलन जारी है. जिससे नियमित बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. किसानों के आंदोलन के कारण चार और ट्रेनों को शार्ट लिस्ट किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई की मांग को लेकर अंबाला डिवीजन के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. जिससे नियमित बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली से मोगा और लोहियां खास जंक्शन के बीच चलने वाली चार ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के कारण चार और ट्रेनों को शार्ट लिस्ट किया गया है. ये ट्रेनें गंतव्य से पहले ही रोक दी जाएगी और वापसी में संचालन भी वहीं से होगा. ट्रेन नंबर 22479 नई दिल्ली से लोहियां खास जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन को जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जाएगा.

वहीं, ट्रेन नंबर 22480 लोहियां खास नई दिल्ली एक्सप्रेस को जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 22485 नई दिल्ली से मोगा तक चलने वाली ट्रेन को लुधियाना तक ही चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 22486 मोगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन को लुधियाना से चलाया जाएगा. यात्री गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे में आगे के सफर में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के चलते दर्जनों ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट, यात्री हुए हलकान

बड़ी संख्या में प्रभावित हैं ट्रेने: शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के आंदोलन के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. इनमें सबसे ज्यादा ट्रेनें अंबाला डिवीजन की हैं. कुछ ट्रेनें दिल्ली डिवीजन की हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक कुल 69 ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं. 111 ट्रेनों के डायवर्ट कर दूसरे रूट से चलाया जा रहा है. 13 ट्रेनें पहले से शार्ट टर्मिनेट की गईं थी.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन से रेल यात्री परेशान, चिलचिलाती गर्मी में घंटों ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं लोग

Last Updated : May 16, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.