ETV Bharat / bharat

Agra Fort के दीवान-ए-आम में म्यूजिक की धमक से आईं दरारें, ASI में खलबली

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:59 AM IST

आगरा किले के दीवान ए आम में दरारें आने से हड़कंर मच गया है. यह दरार दो से छह एमएम की है. अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का पता लगाया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

Etv Bharat
cracks in agra fort cracks in agra fort diwan e aam agra fort cracks agra g20 conference agra g20 summit आगरा जी20 समिट आगरा के किले में दरार आगरा किले के दीवान ए आम में दरार

आगरा: प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम के म्यूजिक से आगरा किले के दीवान-ए-आम में नुकसान हुआ है. एएसआई ने यूनेस्को की ओर से निर्धारित साउंड लेवल में कार्यक्रम की अनुमति दी थी. 40 डेसीबल से अधिक साउंड होने से दीवान ए आम की दीवार और छत में दरार आ गई है. यह दरार दो से छह एमएम की है.

म्यूजिक की धमक से आईं दरारें
म्यूजिक की धमक से आईं दरारें

इतना ही नहीं, म्यूजिक की धमक से चूने का प्लास्टर भी झड़ गया है. सोमवार को जब एएसआई अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो खलबली मच गई है. एएसआई की ओर से अब प्रोजेक्शन मैपिंग शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दीवान ए आम में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर दीवान ए आम में क्षतिग्रस्त हिस्से में बैरीकेडिंग की कर दी गई है.

आगरा किले के दीवान-ए-आम में नुकसान
आगरा किले के दीवान-ए-आम में नुकसान

बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन की आगरा में 11 व 12 फरवरी को महिला सशक्तीकरण पर बैठक हुई थी. इसमें शामिल होने के लिए G20 के 13 देशों के 145 प्रतिनिधि आए थे. विदेशी मेहमान के लिए 11 फरवरी की शाम आगरा किले के दीवान ए आम में महिला, बाल विकास एवं संस्कृति मंत्रालय ने प्रोजेक्शन मैपिंग व सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया था. करीब 45 मिनट की प्रस्तुति दीवान ए आम में की गई थी. इसमें दीवान ए आम में पर्दे लगाकर लेजर लाइट डाली गई थीं, जिससे साउंड एंड लाइट शो की तरह प्रस्तुति में लाइटों व साउंड का इस्तेमाल हुआ था. साउंड के लिए दीवान ए आम और किले में जगह-जगह स्पीकर लगाए गए थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के साथ ही G20 देशों के मेहमान मौजूद थे.

नुकसान का पता लगा रही ASI
नुकसान का पता लगा रही ASI

सोमवार को निरीक्षण में मिलीं दरारें

बता दें कि एएसआई के अधिकारी रविवार को G20 प्रतिनिधियों की ताजमहल विजिट में व्यस्त रहे. एएसआई कर्मचारियों ने सोमवार अधिकारियों को आगरा किले के दीवान ए आम में कई जगह से चूने का प्लास्टर झड़ने, दीवार और छत में दरार आने की जानकारी दी. इस पर एएसआई अधिकारियों ने दौड़ लगा दी. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल, उप अधीक्षण पुरातत्वविद सुनीता तेवतिया, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद् नीरज वर्मा सहित अन्य अधिकारी आगरा किला पहुंच गए. अधिकारियों की टीम ने आगरा किले के दीवान ए आम का निरीक्षण किया. इसमें दीवान ए आम की दक्षिण दिशा में सीढ़ियों के नजदीक स्थित खंबे के ऊपर दीवार और छत में दरारें आईं हैं. कई जगहों से चूने का प्लास्टर भी झड़ गया है. सुरक्षा और पर्यटकों को रोकने के लिए वहां पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

नुकसान का किया जा रहा आंकलन

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि विभागीय टीम को आगरा किले के दीवान ए आम के निरीक्षण में नुकसान का पता चला है. इसका आंकलन किया जा रहा है. क्या ये दरारें पहले से थीं या फिर कार्यक्रम के बाद आई हैं.

पहले ही किया था विरोध

बता दें कि एएसआई अधिकारियों का कहना है कि दस फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आगरा किले में रिहर्सल किया गया था. तब म्यूजिक सिस्टम का साउंड अधिक था. इस पर अधिकारियों ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद भी 12 से सुबह चार बजे तक तेज आवाज में रिहर्सल किया गया. कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें: Agra G20 summit : ताजनगरी से विदेशी मेहमानाें की विदाई, बाेले- वंडरफुल आगरा, थैंक्यू आगरा, फिर मिलेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.