ETV Bharat / international

पुतिन ने अमेरिकी संपत्ति जब्त करने की अनुमति वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए - Putin signs decree US property

author img

By IANS

Published : May 24, 2024, 7:33 PM IST

Putin Signs Decree US Property, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस में अमेरिका की संपत्तियों जब्त करने के लिए अनुमति देने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि इससे पहले अमेरिका में रूस की संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार अप्रैल में दिया गया है.

Putin signs order allowing seizure of US assets
पुतिन ने अमेरिकी संपत्ति जब्त करने की अनुमति वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए (IANS)

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका द्वारा रूसी संपत्तियों की संभावित जब्ती के जवाब में अमेरिकी संपत्तियों को जब्त करने के एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए. अमेरिका में रूस की संपत्तियों की जब्ती की आशंका के जवाब में यह फैसला किया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डिक्री में लिखा है कि रूसी सेंट्रल बैंक और रूसी संस्थाओं को अमेरिका द्वारा संपत्तियों की गैरकानूनी जब्ती के मामले में अदालत में कानूनी निवारण लेने का अधिकार होगा.

रूसी सरकार का एक विशेष आयोग अमेरिकी परिसंपत्तियों या संपत्तियों की पहचान करेगा, जिसमें रूस में चल और अचल अमेरिकी संपत्तियां, प्रतिभूतियां, रूसी उद्यमों में शेयर और संपत्ति के अधिकार शामिल हैं, जिनका उपयोग होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किया जा सकता है.

सरकार को डिक्री लागू करना सुविधाजनक बनाने के लिए रूसी कानून में संशोधन पेश करने के लिए चार महीने का समय दिया गया है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रैल में एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे. इस के तहत प्रशासन को अमेरिका में रूस की लगभग 5 अरब डॉलर की संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार दिया गया है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चलने के दौरान नाटो समेत कई देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.

ये भी पढ़ें - पुतिन ने हार्बिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दिया भाषण, जानिए क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.