ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी मामला: कमीशन कार्रवाई का वीडियो लीक होने के मामले में सुनवाई 4 जुलाई को

author img

By

Published : May 31, 2022, 8:04 AM IST

Updated : May 31, 2022, 3:43 PM IST

ईटीवी भारत
ज्ञानवापी मामला सर्वे का लीक वीडियो

जिला जज न्यायालय में कमीशन कार्रवाई का वीडियो लीक होने के मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दी गयी अर्जी पर मंगलवार को बहस हुई. बहस के बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है. मंगलवार को वादी महिलाओं ने जिला जज न्यायालय में वीडियो साक्ष्य सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया.

वाराणसी: जिला जज न्यायालय में कमीशन कार्रवाई का वीडियो लीक होने के मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दी गयी अर्जी पर मंगलवार को बहस हुई. बहस के बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख मुकर्रर की. विश्व वैदिक सनातन संघ के अधिवक्ता शिवम गौड़ ने बताया कि कोर्ट ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया है. इस मामले में 4 जुलाई को सुनवाई होगी. मंगलवार को वादी महिलाओं ने जिला जज न्यायालय में वीडियो साक्ष्य सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया. इस पर अदालत 2 बजे सुनवाई करेगी. अदालत तय करेगी कि वीडियो साक्ष्य सरेंडर स्वीकार किया जाएगा या नहीं.

विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से 156(3) के तहत ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाली याचिका CJM स्पेशल कोर्ट में खारिज हो गई. इसे अब विश्व वैदिक सनातन संघ जिला जज न्यायालय में पुनः दायर करेगा. मंगलवार को वादी महिलाओं ने जिला जज न्यायालय में वीडियो साक्ष्य सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया. इस पर अदालत 2 बजे सुनवाई करेगी. अदालत तय करेगी कि वीडियो साक्ष्य सरेंडर स्वीकार किया जाएगा या नहीं.

दरअसल, 156(3) के मामले में विश्व हिंदू सनातन संघ की याचिका किन्हीं कारणों से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में खारिज कर दी गई है. इसे अब विश्व वैदिक सनातन संघ जिला जज न्यायालय में पुनः दायर करेगा.विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से 156 (3) के तहत ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग पर आज सीजेएम स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई.

विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन के मुताबिक प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट का मसाजिद कमेटी ने उल्लंघन किया है. इसे लेकर पिछले हफ्ते चौक थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन मसाजिद कमेटी पर मुकदमा न होने की स्थिति में आज सीजीएम स्पेशल की कोर्ट में 156 (3) के तहत FIR दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर कोर्ट ने संबंधित थाने से रिपोर्ट मांगी थी और आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई.

ज्ञानवापी कार्यवाही का वीडियो लीक होने के मामले में CBI जांच की मांग मुख्य वादी राखी सिंह के पैरोकार और विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने की है. उन्होंने गहरी साजिश की आशंका जताते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.मुख्य वादी राखी सिंह के पैरोकार और विश्व वैदिक हिंदू सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि मैं चैनलों पर वीडियो देख रहा हूं. यह स्पष्ट नहीं कर सकता हूं कि यह वही वीडियो है जो कमीशन की कार्यवाही में किया गया था. क्योंकि वीडियो अब तक मेरे पास नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से शपथ पत्र देने के बाद भी वीडियो लीक हुआ है. यह कई सवाल खड़े कर रहा है. इसलिए मेरा मानना है इसकी जांच सीधे CBI से करवाई जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

इसे भी पढे़ं- ज्ञानवापी मामलाः वीडियो लीक पर वादी महिलाओं ने दिखाया सीलबंद लिफाफा, बोलीं-कोर्ट से करेंगी कार्रवाई की मांग

Last Updated :May 31, 2022, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.