ETV Bharat / state

कोटला मुबारकपुर पुलिस ने दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार - vicious snatcher arrested

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 7:58 PM IST

Vicious snatcher arrested: दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल शातिर स्नैचर को साउथ दिल्ली की कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शातिर स्नैचर को साउथ दिल्ली की कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया
शातिर स्नैचर को साउथ दिल्ली की कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ विक्की उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से छीने गए दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. इस शातिर स्नैचर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग के तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें- शाहदरा ज‍िले की पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के वाहन बरामद

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 15 मई 2024 को पुलिस थाना कोटला मुबारकपुर में छीना झपटी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे पूछताछ करने पर पता चला कि कॉलर सड़क के किनारे चल रहा था और अचानक एक लड़का मोटरसाइकिल पर आया और उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी विक्रम ने खुलासा किया कि वह कोटला मुबारकपुर क्षेत्र में स्नेचिंग की एक अन्य घटना में भी शामिल था. उसने साउथ एक्सटेंशन के पास अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल फोन स्नैच किया था.

स्पेशल स्टाफ ने शराब तस्कर को दबोचा

दक्षिणी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक सक्रिय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमरपाल (28) के रूप में हुई है. इससे पहले भी वह दिल्ली आबकारी अधिनियम के मामले में शामिल पाया गया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी के कब्जे से 720 क्वार्टर शराब और अपराध में इस्तेमाल की गई एक कार को भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में युवती से दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला आया सामने, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.