ETV Bharat / bharat

Independence Day 2023 : कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास बीएसएफ जवानों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 3:58 PM IST

पूरे देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास बीएसएफ जवानों ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया. इतना ही नहीं बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर ने भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नौगाम सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में यहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दूरस्थ इलाके में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया. बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जवानों ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के नारे लगाए. कमांडिंग ऑफिसर मोहम्मद इसराइल ने कहा, "हमारी बटालियन सेना की तीन टुकड़ियों के साथ एलओसी पर तैनात है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें देश की सीमाओं की रक्षा करने का जिम्मा दिया गया है और हमें इस पर बहुत गर्व है. मैं अपने देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे सुरक्षित हैं. दुश्मन हमारे रहते (देश के) अंदर नहीं आ सकता."

बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि दुश्मन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए स्वतंत्रता दिवस से पहले नियंत्रण रेखा पर सतर्कता का स्तर बढ़ा दिया गया है. यादव ने कहा, "जब भी कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम होता है तो खतरे का स्तर बढ़ जाता है. एलओसी पर सेना के साथ तैनात बीएसएफ सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा है. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि एलओसी के उस पार से कोई घुसपैठ न हो. हम गश्त और घात लगाकर हमलों की इस प्रकार योजना बनाते हैं कि सभी संवेदनशील इलाकों को कवर किया जा सके और कोई आतंकवादी गतिविधि न हो सके. हमने कुछ अच्छे अभियान चलाकर घुसपैठ के कई प्रयासों को रोका है."

पढ़ें : Kiara Advani ने बीएसएफ जवानों संग सेलिब्रेट किया 77वां स्वतंत्रता दिवस, लिखा ये खूबसूरत नोट

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे एलओसी के पहाड़ी दर्रों पर बर्फ पिघलती है, घुसपैठ की आशंका भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा, "जब बर्फ पिघलती है, तो घुसपैठ का खतरा बढ़ जाता है. खतरे की आशंका बढ़ जाती है और इसी मौसम में हमें घुसपैठ की अधिक कोशिशें देखने को मिलती हैं. हमारी सहयोगी एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हम सेना के साथ अपने अभियानों की तदनुसार योजना बनाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हम घुसपैठ के सभी प्रयासों को विफल कर दें."

बीएसएफ स्टेडियम में बीएसएफ आईजी ने फहराया झंडा : बीएसएफ जम्मू के आईजी डीके बूरा ने अधिकारियों और जवानों की उपस्थिति में बीएसएफ स्टेडियम, पलौरा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सीमा/एलओसी पर सेवारत सभी सीमा प्रहरियों और उनके परिवारों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं. आईजी जम्मू एफटीआर ने उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने आजादी हासिल करने के लिए देश की सेवा में निस्वार्थ भाव से अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.