ETV Bharat / bharat

बिहार : मंत्री के बेटे ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर की फायरिंग, जमकर हुई पिटाई

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:04 PM IST

बिहार के बेतिया में सरकार के पर्यटन मंत्री और नौतन से भाजपा विधायक नारायण प्रसाद के बेटे को बच्चों पर (Bihar Minister Son Opens Fire On Children) रौब दिखाना महंगा पड़ गया. बगीचे में खेल रहे बच्चों पर पर्यटन मंत्री के बेटे ने फायरिंग की. इस दौरान कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी लोगों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Bihar Minister Son Opens Fire On Children
बच्चों पर फायरिंग

पश्चिमी चंपारण : बिहार के बेतिया में नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Minister Son Opens Fire On Children) के बेटे के द्वारा क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बेतिया के हरदिया गांव के पास पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का घर है, उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे. मंत्री के बेटे एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे. लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा कि गुस्से में आकर मंत्री पुत्र ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी.

मंत्री के बेटे ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर की फायरिंग

फायरिंग में बच्चों के जख्मी होने खबर जैसे ही गांव में पहुंची, अभिभावक भड़क गए. ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री के बेटे और उनके कर्मियों को खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी. गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और एक राइफल जब्त किया है, जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया था. बताया जा रहा है कि दोनों हथियार मंत्री के बेटे के ही हैं. हालंकि अभी तक मंत्री नारायण प्रसाद साह की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बच्चों के परिजनों ने बताया कि मेरा बेटा कुछ लोगों के साथ वहां क्रिकेट खेल रहा था. मेरा बगीचा भी वहीं है. जब मंत्री के बेटे बबलू साह को इसकी जानकारी मिली तो वह हथियार के साथ कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा, और भी लड़कों के घर वाले थे वहां थे जो बीच बचाव करने लगे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरजेडी नीतीश सरकार पर हमलावर
वहीं, आरजेडी ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मंत्री पुत्र सुशासन की हवा निकाल रहे हैं. नीतीश कुमार को सामने आकर इस मामले में जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस क्रिकेट ग्राउंड में खेल होना चाहिए था वहां गोलियां चल रहीं हैं. मंत्री नारायण प्रताप के बेटे लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. इसका तो यही मतलब है कि नीतीश के मंत्री पुत्र सुशासन के दावों की हवा निकाल रहे हैं.

वहीं, आरजेडी के हमले पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार न तो दोषियों को बचाती है और न ही किसी को सताती है. जिस किसी ने फायरिंग की है पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. किसी भी दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- शादी समारोह में नाचते समय जमीन पर गिरा युवक, हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.