ETV Bharat / bharat

एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर रामोजी राव ने जताया दुख

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 11:31 PM IST

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने दुख व्यक्त किया है.

एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर रामोजी राव ने जताया दुख

हैदराबाद : मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने गहरा दुख जताया.

रामोजी राव ने कहा, 'निराश हूं कि बालासुब्रमण्यम अब नहीं रहे. वह सिर्फ एक प्रसिद्ध गायक नहीं, बल्कि मेरे सबसे करीबी साथी थे. वह मेरे भाई के समान थे. वह मुझे प्यार से गले लगाते थे.'

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि उनकी आवाज संगीत की दुनिया के लिए एक उपहार है. उन्होंने अपनी 50 साल की सिने यात्रा में हजारों गीत गाए. उनकी मधुर धुनों को याद करते हुए, उनके साथ बिताए समय को याद कर आंसू आ जाते हैं. दुख की इस घड़ी में मेरे पास शब्दों की कमी है. बालू (बालासुब्रमण्यम) हमारी तरफ से आपको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.

गौरतलब है कि दिवंगत गायक ने पांच दशकों की अवधि में 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए.

Last Updated :Sep 25, 2020, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.