ETV Bharat / bharat

असम: कोकराझार पुलिस ने जब्त किया अवैध हथियारों का जखीरा

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:20 PM IST

illegal weapons seized in Kokrajhar
असम पुलिस ने जब्त किए अवैध हथियार

असम में अवैध व्यापार कोई नई बात नहीं है, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करने का अभियान शुरू किया है.

कोकराझार : असम पुलिस लगातार अवैध हथियारों को जब्त करने का अभियान चला रही है. बता दें, कोकराझार जिले के गोसाईगांव उप-मंडल के सरायबिल क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान स्कॉर्पियो से बड़ी संख्या में स्वचालित हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

illegal weapons seized in Kokrajhar
असम पुलिस ने जब्त किए अवैध हथियार

असम पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हथियारों के अलावा 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए हथियारों में 300 लाइव अम्मो और 8 मैग्जीन समेत 5 एके-56, 1 एचके 33 ई रायफल, 8 चाइनीज हैंड ग्रेनेड, 11 गोले समेत एक यूबीजीएल, मोबाइल हैंडसेट, एक स्कॉर्पियो शामिल है.

illegal weapons seized in Kokrajhar
असम पुलिस ने जब्त किए अवैध हथियार

पढ़ें: महाराष्ट्र : उत्तम मेटालिक्स स्टील प्लांट में हादसा, 38 मजदूर झुलसे

एसपी राकेश रोशन ने आज शाम एक प्रेस मीटिंग में इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सरायबिल पुलिस ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया और हथियारों समेत छह व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सनमाजय बसुमतरी, रॉबिनथ नारज़री, फुंगखा बसुमतरी, मुक्थांग बसुमतरी, मणिपाल मुशहरी और स्वमखर बासुमतरी के रूप में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.