ETV Bharat / bharat

बजरंग दल बैन पर बागेश्वर सरकार का बड़ा बयान, बजरंग बली का विरोध करने का अधिकार किसी को नहीं

author img

By

Published : May 8, 2023, 10:49 PM IST

Updated : May 9, 2023, 10:03 AM IST

Bageshwar Sarkar Dhirendra Shastri
बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों महाराष्ट्र दौरे पर हैं. जहां ठाणे में उन्होंने बजरंग दल बैन को लेकर हो रहे बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बजरंग बली का विरोध करने का अधिकार किसी को नहीं है.

बागेश्वर सरकार का बयान

भोपाल/ठाणे। कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को कहा कि देश में किसी को भी बजरंग बली या किसी अन्य देवता का विरोध करने का अधिकार नहीं है. उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र की पृष्ठभूमि में आई है. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अम्बरनाथ शहर में सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर कोई बजरंग बली का विरोध करता है तो वह किसी खास एजेंडे के तहत काम कर रहा है.

बजरंग बली का विरोध करने का अधिकार नहीं: बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी शास्त्री ने कहा, ‘प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म और परंपराओं का अनुपालन करने का अधिकार है लेकिन किसी को दूसरे की धार्मिक पद्धतियों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग बजरंग बली का विरोध कर रहे हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवना उनको सद्बुद्धि दें क्योंकि वे भी इसी समाज का हिस्सा हैं. किसी को भी हमारे देश में बजरंग बली या किसी संत या भगवान का विरोध करने का अधिकार नहीं है.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. साध्वी प्रज्ञा का 'द केरल स्टोरी' फिल्म पर बड़ा बयान, भोपाल में बढ़ रहे लव जिहाद के मामले
  2. बैन पर बवाल! कांग्रेस की केंद्र से फोर्स की मांग, डॉ गोविंद सिंह ने अमित शाह को लिखा पत्र
  3. बजरंग दल बैन पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कांग्रेस बजरंगबली से भिड़ेगी तो भुगतेगी परिणाम

सच्चाई पर बनी द केरल स्टोरी फिल्म: गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के समकक्ष बजरंग दल को रखने की वजह से वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और दक्षिण पंथी संगठनों के निशाने पर आ गई है. फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर पूछे गए सवाल पर शास्त्री ने कहा कि यह फिल्म ‘लव जिहाद’ की सच्चाई को सामने लेकर आई है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी सनातनी हिंदुओं को यह महसूस होना चाहिए और इन महिलाओं को ऐसी घटनाओं के खिलाफ अब खड़ा होना चाहिए.

Last Updated :May 9, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.