ETV Bharat / bharat

Passing Out Parade Of IPS Batch : आईपीएस बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए अमित शाह

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 11:49 AM IST

एसवीपीएनपीए के निदेशक एएस राजन ने बताया कि दीक्षांत परेड में कुल 195 प्रशिक्षु अधिकारी भाग ले रहे हैं जिनमें से 29 प्रशिक्षु अधिकारी दूसरे देशों के हैं. कुल 166 आईपीएस प्रोबेशनर्स में से 114 इंजीनियरिंग की शैक्षिक पृष्ठभूमि से हैं. 22 कला से और 17 विज्ञान पृष्ठभूमि से हैं.

Passing Out Parade Of IPS Batch
पासिंग आउट परेड के दौरान अमित शाह

हैदराबाद : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी नक्सलवाद को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रही है. शाह ने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 74वें बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों की दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की एजेंसियों के नेतृत्व में पूरे देश में पुलिस बलों ने 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (पीएफआई) जैसे संगठन के खिलाफ एक ही दिन में एक सफल अभियान संचालित किया.

  • #WATCH हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह IPS प्रोबेशनर्स के 74 आरआर बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। https://t.co/v7onyKT46M pic.twitter.com/aPoIYgjNfI

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि सरकार आठ साल बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी नक्सलवाद को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रही है. उन्होंने कहा कि हाल में 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' पर प्रतिबंध लगाकर हमने दुनिया के सामने एक सफल उदाहरण पेश किया है. शाह ने कहा कि इससे पता चलता है कि लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता कितनी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति, आतंकवाद विरोधी कानूनों के लिए मजबूत ढांचे, एजेंसियों को मजबूत किए जाने और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण आतंकवाद संबंधी घटनाओं में कमी आई है.

शाह ने कहा कि पिछले सात दशकों के दौरान देश ने आंतरिक सुरक्षा में कई उतार-चढ़ाव और कई चुनौतीपूर्ण समय देखे हैं. उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में 36,000 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया. दीक्षांत परेड में 166 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी प्रशिक्षुओं और विदेशों से 29 अधिकारी प्रशिक्षुओं सहित कुल 195 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

पढ़ें : US want PM Modi to convince President Putin : व्हाइट हाउस ने कहा यूक्रेन में शांति के लिए राष्ट्रपति पुतिन को मनाएं पीएम, अमेरिका करेगा स्वागत

पढ़ें: Petition To Stop Child Circumcision : केरल उच्च न्यायालय में याचिका : बच्चों के खतना कराने को गैर जमानती अपराध घोषित करने की मांग

पढ़ें: history of somnath temple: मौलाना साजिद रशीदी के बयान के बाद फिर उभरा सोमनाथ मंदिर का जख्म, जानिए इतिहास

पढ़ें : UP Global Investors Summit 2023: समिट का दूसरा दिन, निवेश पर जोर

Last Updated :Feb 11, 2023, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.