ETV Bharat / bharat

US want PM Modi to convince President Putin : व्हाइट हाउस ने कहा यूक्रेन में शांति के लिए राष्ट्रपति पुतिन को मनाएं पीएम, अमेरिका करेगा स्वागत

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 8:04 AM IST

Us want PM Modi to convince President Putin
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की फाइल फोटो

एक बार फिर दुनिया विश्व शांति के लिए भारत की ओर देख रही है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर उन्हें युद्ध रोकने के लिए मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि पीएम मोदी ऐसा कोई कदम उठाते हैं तो अमेरिका उसका स्वागत करेगा.

वाशिंगटन (यूएस) : व्हाइट हाउस ने शुक्रवार (स्थानीय समय) पर दोहराया कि अमेरिका यूक्रेन में शांति के लिए किये गये किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा. जब पूछा गया कि क्या प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभी भी समय है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध रोकने के लिए मना सकते हैं. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि मुझे लगता है कि पुतिन के लिए युद्ध को रोकने के लिए अभी भी समय है. पीएम मोदी जो भी प्रयास करना चाहें हमारा समर्थन उनके साथ है. उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा जिससे यूक्रेन में शांति स्थापित हो सके.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का बयान कि युद्ध का युग नहीं है महत्वपूर्ण है. अमेरिका इसे सैद्धांतिक रूप में सही मानता है और इसका स्वागत करता है. यूरोप में भी इसे बहुत सकारात्मक तरीके से लिया गया. शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है. मैंने इसके बारे में आपसे कॉल पर बात की है. आज हमें इस बारे में बात करने का अवसर मिलेगा कि हम शांति के लिए किस रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं. प्रधानमंत्री ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह बात कही थी.

पढ़ें: Petition To Stop Child Circumcision : केरल उच्च न्यायालय में याचिका : बच्चों के खतना कराने को गैर जमानती अपराध घोषित करने की मांग

इस कथन को विश्व नेताओं ने स्वीकार किया और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने भी इसकी प्रशंसा की थी. प्रधान मंत्री मोदी का वाक्य 'आज का युग युद्ध का नहीं है' इंडोनेशिया में बाली में जी 20 संयुक्त घोषणा के परिणाम वक्तव्य का हिस्सा भी बना. इस बीच किर्बी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए एकमात्र व्यक्ति व्लादिमीर पुतिन जिम्मेदार हैं और वह चाहें तो इसे अभी रोक सकते हैं.

पढ़ें : Somnath Temple: मौलाना साजिद ने मोहम्मद गजनी को बताया लोगों का हितैषी, बढ़ा विवाद

उन्होंने कहा कि इसके बजाय, वह रूस में क्रूज मिसाइलों को ऊर्जा और बिजली के बुनियादी ढांचों पर गिरा रहा है. रोशनी को खत्म करने और लोगों को ठंड में तड़पने को मजबूर किया जा रहा है. हालांकि, किर्बी ने कहा कि शत्रुता का अंत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के उद्देश्यों और नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए युद्ध को समाप्त करने के प्रयास होने चाहिये. उन्होंने कहा कि ताकि जब राष्ट्रपति जेलेंस्की बातचीत करने का समय निर्धारित करें.

पढ़ें : Turkey- Syria earthquake update: तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हजार के पार

किर्बी ने रूस और यूक्रेन के बीच विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला. यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि चूंकि वह (राष्ट्रपति पुतिन) शांति के लिए तैयार नहीं हैं, स्पष्ट रूप से हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम यूक्रेनियन को युद्ध के मैदान में सफल होने में मदद कर सकें.

पढ़ें: IMF Loan Pakistan: बेल आउट पैकेज के लिए तरसता पाकिस्तान, आईएमएफ ने कहा- पहले पूरी करो ये शर्त

(एएनआई)

Last Updated :Feb 11, 2023, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.