Kanker police alert: सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल, कांकेर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Apr 12, 2023, 11:12 AM IST

thumbnail

कांकेर: कांकेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले लोगों को लेकर अलर्ट जारी किया है. कांकेर पुलिस ने सोशल साइट के ग्रुप एडमिनों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. जिसके हिसाब से सोशल मीडिया के ग्रुपों में गलत खबर, विवादित पोस्ट, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, जातियों के मध्य वैमनुष्यता फैलाने संबंधित पोस्ट किए जाने पर एडमिन दोषी होंगे. कांकेर पुलिस ने सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट से सांप्रदायिक माहौल को ध्यान में रखते निर्देश जारी किया है. वहीं अफ़वाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की बात कही गई है. 

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि "लगातार शोशल मीडिया की मॉनिटरिंग किया जा रहा है. शहर में लगे कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. शांति समिति की बैठक में भी अपील किया गया है कि आपस में मिलजुल कर रहे, त्यौहारों को सद्भावना के साथ मनायें. पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर चौकसी बरती जा रही है और पेट्रोलिंग भी किया जा रहा है. किसी प्रकार की घटना हो तो पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दें."

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.