Bore Basi Tihar: एमसीबी में विधायक और कलेक्टर ने खाया बोरे बासी

By

Published : May 1, 2023, 4:35 PM IST

thumbnail

एमसीबी: एमसीबी में आज बोरे बासी तिहार मनाया गया. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर श्रमिकों और किसानों के सम्मान में सोमवार को प्रदेश के लोगों ने बोरे बासी खाया. छत्तीसगढ़ के सभी जिले में हर तबके के लोगों ने बोरे बासी तिहार मनाते हुए तस्वीर शेयर की है. एमसीबी में भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो, विधायक विनय जायसवाल बोरे बासी खाते नजर आए. कोरिया के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एक साथ बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान बढ़ाया. छत्तीसगढ़ में बोरे बासी का अपना महत्व है. बोरे बासी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. कई राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है. बोरे बासी पोषक तत्वों से भरपूर होता है. पिछले साल सीएम भूपेश बघेल के आह्वान पर बोरे बासी तिहार की शुरुआत की गई थी. इस साल भी मजदूर दिवस से पहले सीएम बघेल ने लोगों से बोरे बासी तिहार मनाने की अपील की है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.