ETV Bharat / state

भूमि अधिग्रहण मामला: एसईसीएल ने बुलाई ग्राम सभा, लंबित पड़े मामलों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 6:56 PM IST

SECL convened Gram Sabha सूरजपुर के जरही नगर पंचायत में एसईसीएल द्वारा कैंप लगाकर ग्राम सभा आयोजित किया गया. जिसमें एसईसीएल द्वारा 5 गांव की भूमि अधिग्रहण के मामले पर ग्रामीणों से चर्चा की गई. एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा लोगों को जल्द से जल्द अपने कागजात कंप्लीट करके एसईसीएल को सौंपने के लिए कहा गया.

SECL convened Gram Sabha
एसईसीएल ने बुलाई ग्राम सभा

सूरजपुर: एसईसीएल भटगांव क्षेत्र (SECL) के जरही नगर पंचायत में एसईसीएल द्वारा कैंप लगाकर ग्राम सभा आयोजित किया गया. जिसमें सभी ग्रामीणों और पंचायत के लोगों से सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई. एसईसीएल और राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा लोगों को बताया गया कि जिन लोगों की जमीन एसईसीएल के अंडर में (land acquisition in Surajpur) आती है, उनको मुआवजा और नौकरी दिया जाएगा. एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा लोगों को जल्द से जल्द अपने कागजात कंप्लीट करके एसईसीएल को सौंपने के लिए कहा गया. SECL convened Gram Sabha

भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर एसईसीएल ने बुलाई ग्राम सभा

एसईसीएल ने बुलाई ग्राम सभा: जरही नगर पंचायत में एसईसीएल (SECL convened Gram Sabha) द्वारा 5 गांव की भूमि अधिग्रहण की गई है. जिसमें पिछले कई सालों से लंबित पड़े मामलों को लेकर बुधवार को एसईसीएल के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें नौकरी, पुनर्वास नीति और मुआवजा जैसे सभी मामलों पर सभी ग्रामीणों और पंचायत के लोगों से सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में मिला मादा हाथी का शव, हथिनी के मौत की वजह का खुलासा नहीं

कागजात कंप्लीट करके एसईसीएल को सौंपने कहा गया: एसईसीएल और राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा लोगों से चर्चा (Gram Sabha for pending matters of land acquisition) की गई. उन्हें बताया गया कि जिन लोगों की जमीन एसईसीएल के अंडर में आती है, उनको मुआवजा और नौकरी दिया जाएगा. एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा लोगों को जल्द से जल्द अपने कागजात कंप्लीट करके एसईसीएल को सौंपने के लिए कहा गया. ताकि एसईसीएल के द्वारा जल्द से जल्द नौकरी और मुआवजा दिया जाए.

2012 नहीं, 2022 के दाम पर देंगे जमीन: ग्राम सभा में काफी संख्या में गांव के लोग पहुंचे थे. इस दौरान काफी लोग नाराज भी नजर आए. उन्होंने कहा कि "हम अपनी जमीन को इतने सस्ते दामों पर नहीं देंगे. क्योंकि एसईसीएल के द्वारा जो मुआवजा दिया जा रहा है, वह 2012 के तहत दिया जा रहा है. आज 2022 चल रहा है. आज महंगाई बहुत ज्यादा हो गया है. इसलिए हम लोगों को आज के दर के रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाए, नहीं तो हम अपना जमीन एसईसीएल को नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.