ETV Bharat / state

सूरजपुर में बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर का शीशा टूटा

author img

By

Published : May 30, 2021, 7:38 PM IST

Updated : May 30, 2021, 8:15 PM IST

स्वास्थ एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव (Health and Panchayat Minister TS Singh Deo) सूरजपुर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बच गए. सिंहदेव सूरजपुर में कुएं की खुदाई के दौरान तीन मजदूरों के मृतकों के परिजनों से मिलने सूरजपुर के धड़सेड़ी गांव पहुंचे. अंबिकापुर से धड़सेड़ी गांव आते समय स्वास्थ्य मंत्री बाल-बाल बच गए. धड़सेड़ी गांव में लैंड करते समय हवा में ही हेलीकॉप्टर का कांच क्रैक हो गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर सुरक्षित लैंड कर लिया.

TS Singhdeo survived in helicopter accident in Surajpur
हेलीकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

सूरजपुर: सूरजपुर के धड़सेड़ी गांव पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हेलीकॉप्टर का कांच लैंडिंग के दौरान हवा में क्रैक हो गया. हालांकि पायलेट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराया गया. इस हादसे में मंत्री सिंहदेव समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

हेलीकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

दरअसल, सूरजपुर जिले के धड़सेड़ी गांव में कुएं धंसने से 6 मजदूर मलबे में दब गए. इस हादसे का मुआयना करने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से धड़सेड़ी गांव हेलीकॉप्टर से आ रहे थे. इसी दौरान लैंड करने के पहले हवा में ही हेलीकॉप्टर का कांच क्रैक हो गया. जिसके बाद पायलट ने सुरक्षित हेलीकॉप्टर को लैंड कराया. हेलीकॉप्टर में खराबी आने के कारण स्वास्थ्य मंत्री सड़क के रास्ते अंबिकापुर के लिए रवाना हुए. फिलहाल हेलीकॉप्टर भैयाथान के समोली गांव के स्टेडियम में लैंड किया गया है. मरम्मत कराई जा रही है.

जानिए क्यों धड़सेड़ी गांव पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

दरअसल, धड़सेड़ी गांव में मनरेगा के तहत कुआं खुदाई का काम चल रहा है. शनिवार लगभग 5 बजे कुआं खोद से समय हादसा हो गया था. निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी धंसने से 6 मजदूर मलबे में फंस गए थे. इसमें 3 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. बाकी तीन को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. तीन में से एक मजदूर का शव बाहर निकाल लिया गया है. बाकी दो शवों को निकालने लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5.25-5.25 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.

सूरजपुर में कुएं की खुदाई के दौरान तीन मजदूर दबे, 1 की लाश बरामद, 2 की तलाश जारी

शनिवार को परिजनों से मिलने पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री

शनिवार देर रात केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State Renuka Singh) पीड़ित मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंची थी. आज सुबह पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी पीड़ित मजदूरों के परिजनों से मिलने घटनास्थल पहुंचे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही जिले के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल SDRF (State Disaster Response Force) के साथ SECL (South Eastern Coalfields Limited) और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है.

Last Updated : May 30, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.