ETV Bharat / state

सूरजपुर में हाथियों का आतंक, छीना ग्रामीणों का आशियाना, वन विभाग मौन!

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 1:55 PM IST

सूरजपुर में हाथियों का आतंक Elephant terror in Surajpur है. बिहारपुर वनपरिक्षेत्र Biharpur Forest area में हाथियों का खौफ ग्रामीणों को रात भर सोने नहीं देता. यहां के दर्जन भर गांवों में हाथियों ने उत्पात मचा रखा Surajpur latest news है. फसल तो चौपट कर ही रहे हैं, वहीं जिन घरों में ग्रामीण रहकर खुद को महफूज रखने की कोशिश कर रहे थे, अब हाथियों ने उन्हें भी नहीं elephant menace in Surajpur छोड़ा. दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के सिर से छत चली गई है. वनविभाग से मिल रही मुआवजा राशि भी नाकाफी है. Elephants snatched houses of villagers in biharpur

Elephants created havoc in the villages of Biharpur
हाथियों ने बिहारपुर के गांवों में मचाया उत्पात

हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

सूरजपुर : दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में इन दिनों हाथियों से ग्रामीण परेशान हैं. दरअसल बिहारपुर वन परिक्षेत्र Biharpur Forest area के मोहरसोप समेत दर्जन भर गांवों में लगभग आठ हाथियों का दल शाम ढलते ही गांवों का रुख कर रहे हैं. हाथी घरों और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. बीते एक सप्ताह में 11 घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया Elephants snatched houses of villagers in biharpur है.

बिहारपुर में कई ग्रामीण हो चुके हैं बेघर : ग्रामीणों की माने तो कई ग्रामीण बेघर हो गए हैं. शाम ढलते ही ग्रामीण या तो दूसरी जगह चले जाते हैं या फिर रतजगा करने को मजबूर हैं.अब तक नुकसान हुए कई घरों का मुआवजा ग्रामीणों को नहीं मिला है. जो मुआवजा वनविभाग दे भी रहा है, उससे घरों की मरम्मत नहीं हो पा रही. वनकर्मियों की कार्यशैली से भी ग्रामीण नाराज हैं. elephant menace in Surajpur

Villagers are spending the night in the open in the cold
ठंड में खुली जगह रात बिता रहे हैं ग्रामीण

ये भी पढ़ें- सूरजपुर में ग्रामीणों पर हिरण के शिकार का आरोप

डीएफओ का दावा, लेकिन हकीकत कुछ और : जिले के डीएफओ जल्द मुआवजा राशि दिलाने और हाथियों पर वन अमले द्वारा निगरानी रखने के दावे कर रहे हैं. लेकिन इन दावों की हकीकत तब सामने आती है जब गांवों में टूटे मकान और ठंड में घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों की बेबसी दिखती है. सूरजपुर जिले में दशकों से ग्रामीण हाथियों के आतंक का दंश झेल रहे हैं. बावजूद इसके अबतक ना तो शासन-प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है और ना ही वन विभाग के प्रयोग सफल हो रहे हैं. केवल प्रयोग के नाम पर वन विभाग पैसे खर्च कर रहा है. लेकिन फायदा होते नहीं दिख रहा. Surajpur latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.