ETV Bharat / state

Elephant dies in Surajpur: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 4:53 PM IST

Elephant dies in Surajpur: सूरजपुर के ग्राम दरहोरा जंगल में हाईटेंशन तार टूट कर पेड़ पर गिर गया था. इस तार में बिजली का प्रवाह चालू था. जिसकी चपेट में आने से एक मादा हाथी की मौत हो गई. इस घटना के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा और हाथी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

Elephant dies in Surajpur
सूरजपुर में मादा हाथी की मौत

सूरजपुर: सूरजपुर में करंट लगने से मादा हाथी की मौत (Death of female elephant due to electric shock in Surajpur) हो गई. प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम दरहोरा की यह घटना है. वन अमला मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच में जुट घई है. इस हादसे में बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: महासमुंद: करंट की चपेट में आने से एक हथिनी की मौत

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत

बताया जा रहा है कि ग्राम दरहोरा जंगल में हाईटेंशन तार टूट कर पेड़ पर गिर गया था. जिसके कारण तार काफी नीचे तक तक झुका हुआ था. उसी रास्ते से मादा हाथी जा रही थी. तभी करंट की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत हो गई. वहीं, जलावन के लिए लकड़ी बीनने ग्रामीण जब जंगल में गए तो मादा हाथी को मृत अवस्था में देखा. जिसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

सूरजपुर में लगातार हो रही हाथियों की मौत

  • सूरजपुर में 25 अप्रैल 2021 को एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी. इसका इलाज तमोर रोस्क्यू सेंटर में चल रहा था.
  • 11 जून 2021 को प्रतापपुर के दरहोरा गांव में दंतैल हाथी का शव मिला था. हाथी की उम्र 20 से 25 साल थी
  • 22 जून 2021: धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में मादा हाथी का शव मिला.
  • 19 अक्टूबर 2021 : सूरजपुर- कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम जाज के दलदल में 2 साल के हाथी का शव बरामद हुआ था.
Last Updated :Jan 19, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.