ETV Bharat / state

यहां मारेंगे सुट्टा तो पुलिस भेजेगी सीधे जेल, बेचने वालों को भी लेनी होगी बेल - Jashpur Police Action under COTPA

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 23, 2024, 7:47 PM IST

Police run campaign against smoking जशपुर जिले में धूम्रपान के खिलाफ पुलिस जनजागरुकता अभियान चलाएगी.एक हफ्ते तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.इसके बाद नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर कार्रवाई की जाएगी. Police Action under COTPA

Police run campaign against smoking
धूम्रपान के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

यहां मारेंगे सुट्टा तो पुलिस भेजेगी सीधे जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

जशपुर : पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने और नाबालिग को धूम्रपान सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर COTPA एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी ने इसे लेकर बैठक का आयोजन किया. एसपी शशि मोहन सिंह ने बैठक में बताया कि बीते एक सप्ताह तक लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके बाद नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान COTPA एक्ट को लेकर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने शॉर्ट फिल्में दिखाने की बात कही.

कोटपा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई : लोगों को जागरूक करने के लिए COTPA एक्ट को लेकर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने अभिनित और शॉर्ट फिल्म लोगों को दिखाने की बात कही.जो मुख्य रूप से नशे के दुष्परिणामों को लेकर होगा. यह फिल्म राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार पा चुकी है. अगले सप्ताह तक सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते पाए जाने और नाबालिग को सिगरेट बेचते पाए जाने पर कार्रवाई होगी.


तंबाकू से जुड़ी बीमारियों का इलाज संभव :इस बारे में सीएमएचओ डॉ. व्ही. के. इंदवार ने बताया कि तंबाकू उत्पाद और सिगरेट से गंभीर बीमारियां होती है. इसका निःशुल्क उपचार जिला अस्पताल में उपलब्ध है. इसके लिए डॉक्टरों की टीम तैनात है जो काउंसलिंग का काम भी करते हैं. लंबे समय से सिगरेट बीड़ी पीने से फेफड़ों में समस्या पैदा होती है. जिनका उपचार, निशुल्क दवाईयां जिला अस्पताल में उपलब्ध है.

''तंबाकू के लगातार सेवन करने से ना केवल कैंसर की बीमारी होती है, बल्कि डायबिटीज बीमारी के भी लक्षण दिखते हैं. तम्बाकू गुटखा के सेवन करने से मुंह में कैंसर एवं मुंह कम खुलता है.'' डॉ व्ही के इंदवार, सीएमएचओ

इस दौरान एसडीओपी चंद्रशेखर परमा भी ने कहा कि बस स्टैंड में कई लोगों को सिगरेट पीते पकड़ा गया है. जिन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया है. इसके साथ ही दुकानदारों को भी नाबालिगों को नशीला सामान देने और विज्ञापन के पोस्टर का साइज बड़ा करके लगाने को कहा गया है.

''COTPA एक्ट के संबंध में पूरे जिले में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को समझाइश दी जाएगी.इसके बाद चालानी कार्रवाई होगी.''- शशि मोहन सिंह, एसपी

जागरूकता अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा. जिसमें लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथी ही स्कूल के 100 मीटर के दायरे में और नाबालिग बच्चों को गुटखा तंबाकू और सिगरेट जैसी चीजें नहीं बेचने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

तेंदुआ कुएं में गिरा, कांकेर में रेस्क्यू अभियान - leopard rescue Operation

गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.