ETV Bharat / state

Action on Maoists in Sukma: सुकमा में एक खूंखार नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पार्टी पर हमले में था शामिल

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 11:17 PM IST

सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ऐसे नक्सली को गिरफ्तार किया है. जो बीते 13 साल से बस्तर में लाल आतंक को बढ़ावा देने का काम कर रहा था. Dreaded Naxalite Sodi Ganga

Action on Maoists in Sukma
सुकमा में एक खूंखार नक्सली गिरफ्तार

सुकमा: सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सली सोदी गंगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस नक्सली की उम्र 35 साल बताई जा रही है. जो बीते 13 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय था. वह लगातार नक्सली वारदात को बस्तर में अंजाम दे रहा था. सुकमा एसपी किरण चौहान ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि" सोदी गंगा पुलिस पार्टी पर हमले का आरोपी है."

सोमवार को हुई थी गिरफ्तारी: सुकमा पुलिस ने बताया कि सोदी गंगा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. जिले के भेजाजी थाना क्षेत्र के वीरभट्टी गांव से उसकी गिरफ्तारी की गई है. इस कार्रवाई में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन और डीआरजी की टीम शामिल थी. दोनों ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया.

बचपन से नक्सल संगठन में शामिल था सोदी गंगा: सोदी गंगा नक्सलियों की वीराभट्टी रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल से भी जुड़ा हुआ था. वह साल 2010 में बाल संघम के सदस्य के तौर पर लाल आतंक से जुड़ा था. उसके बाद वह साल 2019 और 2022 में लगातार एक्टिव रहा. वह गच्चनपल्ली और कोसनपारा गांवों में पुलिस टीमों पर हमले का भी आरोपी है. इस अलावा बीते दिनों में जिले में हुई हिंसा की कई घटनाओं में वह शामिल रहा है.

Sukma News: पुलिस की रेकी करने पहुंचे 3 नक्सली गिरफ्तार
Surrender Of Naxalite Couple: सुकमा में इनामी नक्सली दंपति का सरेंडर, माओवादियों की टेक्निकल टीम के थे सदस्य
Sukma Naxal News: दंतेवाड़ा हमले के बाद सुकमा में नक्सलियों का आतंक

सुकमा पुलिस को लगातार मिल रही कामयाबी: इससे पहले भी सुकमा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली थी. 10 जून को नक्सलियों के सप्लाई टीम के दो नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के सामने हथियार डाले थे. इसमें नक्सली सोढ़ी जोगा और वेको कोसी शामिल थे. दोनों नक्सली दंपति थे. नक्सली सोढ़ी जोगा की उम्र 23 साल है. जबकि उसकी पत्नी वेको कोसी 22 साल की है. दोनों नक्सलियों की तकनीकी टीम में काफी अरसे से काम कर रहे थे. नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर दोनों ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाले थे. उसके बाद अब सोमवार 12 जून को नक्सली सोदी गंगा की गिरफ्तारी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.