ETV Bharat / state

सरगुजा में शिक्षक छात्राओं को देता था रेप की धमकी, दिखाता था अश्लील फोटो, हुआ निलंबित

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में छात्राओं को रेप की धमकी देने वाला शिक्षक निलंबित (Teacher suspended for threatening rape) कर दिया गया है.

Teacher suspended for threatening rape
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

सरगुजा: गुरु शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है. गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. लेकिन कुछ ऐसे गुरु हैं जो इस रिश्ते को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ताजा मामला सरगुजा से आया है. जहां एक शिक्षक छात्राओं को रेप की धमकी ही नहीं देता था. बल्कि छात्राओं को अश्लील फोटो भी दिखाता था. जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे को कुछ दिन पहले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें 1 शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसकी जांच के बाद आज बुधवार को उस शिक्षक को निलंबित कर दिया (Teacher suspended for threatening rape) गया.

आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर द्वारा एक आवेदन सरगुजा जिला शिक्षा कार्यालय में दिया गया था. जिसकी विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कराई गई. जांच में लखनपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक विज्ञान राजकुमार सिंह ने संस्था के कक्षा 9वीं के छात्रा को परीक्षा के दौरान रेप करने की धमकी दी थी, जो कि प्रमाणित हो गया. जांच अधिकारी ने जांच में यह भी पाया गया कि शिक्षक राजकुमार सिंह के द्वारा कई अन्य छात्राओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया है और गन्दी फोटो दिखायी जाती है.

पीड़ित छात्राओं के लिखित बयान एवं जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर राजकुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंबिकापुर में टीचर को अटैच किया गया.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.