ETV Bharat / state

Interstate Thief Gang In Rajnandgaon: एमपी से आकर राजनांदगांव के सूने मकानों में करते थे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 10:09 PM IST

Rajnandgaon Crime News: राजनांदगांव में सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी एमपी से आकर सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 898635 रुपए का सामान जब्त किया है.

Theft in deserted houses in Rajnandgaon
राजनांदगांव में सूने मकानों में चोरी

राजनांदगांव में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह

राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने शहर के चिखली थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरोह के तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 898635 रुपए का सामान बरामद किया गया है. इस बारे में बुधवार को राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी. बताया जा रहा है कि ये चोर एमपी से आकर छत्तीसगढ़ में सूने मकानों पर धावा बोलते थे.

ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम: दरअसल, राजनांदगांव शहर के चिखली चौकी क्षेत्र में ये चोर सक्रिय रहते थे. दीनदयाल नगर में 12 से 15 अगस्त के बीच एक सूने मकान में इस गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ये गिरोह अक्सर सूने मकानों पर ही धावा बोलते हैं. आरोपियों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और कैश पर हाथ साफ किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच टीम गठित की.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई गिरफ्तारी: जांच को लेकर चिखली चौकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई. जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से कुछ जानकारी मिली. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई. इसके बाद टीम को दुर्ग और नागपुर भेजा गया. राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल नाका में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा. इसमें मध्य प्रदेश और नागपुर महाराष्ट्र से पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया और पूछताछ की.

अंतराज्यीय चोर गिरोह घर की रेकी कर सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एमपी से आकर चोरी करते थे. -लखन पटले, एएसपी, राजनांदगांव

ATM Robbery In Durg Bhilai : दुर्ग भिलाई में चोरों का आतंक, गैस कटर से दो एटीएम सेंटर में लगाई सेंध, फिर एटीएम को किया आग के हवाले !
Rajnandgaon Crime News : झुमका चोरी पर राजनांदगांव में मर्डर , हत्या के बाद शव को पेट्रोल पंप में छिपाया, दो आरोपी गिरफ्तार
Manendragarh chirmiri bharatpur : मनेंद्रगढ़ में बिजली कंट्रोल रूम से केबल चोरी के आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. इसके बाद कुछ सर्राफा व्यापारियों के पास चोरी का सामान बेचने की सूचना मिली. पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र के दो सर्राफा व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर सहित पांच मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया कार जब्त किया है. सभी सामानों की कीमत 898635 रुपए बताई जा रही है.

तीन आरोपी गिरफ्तार: गिरोह का मुख्य सरगना संदीप टेमरे ने वर्धा, नागपुर, अकोला, अमरावती में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. इसके साथ ही शेखर गायकवाड़ और संदीप टेभरे अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं. पूरे मामले में संदीप टेमरे, शेखर गायकवाड और राजेश मर्सकोले को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.