ETV Bharat / state

Manendragarh chirmiri bharatpur : मनेंद्रगढ़ में बिजली कंट्रोल रूम से केबल चोरी के आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:50 PM IST

Manendragarh chirmiri bharatpur: चिरमिरी माइन्स में केबल चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. चोरी की इस घटना में एक चोर करंट के कारण बुरी तरह से झुलस गया है.

Manendragarh chirmiri bharatpur
बिजली कंट्रोल रूम से केबल चोरी करने वाले अरेस्ट

बिजली कंट्रोल रूम से केबल चोरी करने वाले अरेस्ट

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर खदान में चोरी की. लेकिन इस बार चोरी करना चोरों को भारी पड़ गया. चोर आधी रात को तांबे के मोटे केबल को काट रहे थे.इसी दौरान एक चोर केबल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया.जिसमें वो बुरी तरह से झुलस गया.जिसे अगले दिन पुलिस ने साथियों समेत पकड़ लिया. आपको बता दें कि केबल कटते ही खदान में पानी और बिजली सप्लाई बंद हो गई थी.इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरु की और आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी का केबल बरामद किया.

बिना डरे केबल काटते चोर झुलसा : आपको बता दें एमसीबी के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी क्षेत्र में कबाड़ चोर सक्रिय हैं. कोयला की खदान के बिजली कंट्रोल रूम से तांबे के मोटे केबल को चोर कुल्हाड़ी से काटकर चोरी करते हैं. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें सुरक्षा में तैनात गार्ड चोरों के सामने गिड़गिड़ाते दिख रहा है.वो चोरों से केबल नहीं काटने की मिन्नत कर रहा है.लेकिन चोर बिना डरे केबल पर कुल्हाड़ी से वार कर रहे हैं. इसी दौरान केबल कटते ही जोरदार स्पार्क होता है और एक चोर बुरी तरह से झुलस जाता है. वीडियो के आधार पर पुलिस अगले दिन शिकायत दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लेती है. आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के केबल को बरामद कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड में भेजा है.

'' एसईसीएल में चोरी हुई थी. जिससे खदान में विद्युत सेवा प्रभावित हुई थी. पुलिस के संज्ञान में आते ही इस पर तत्काल कार्रवाई की गई. इस मामले में चोरों को पकड़ लिया गया. जिनके पास से चोरी के केबल को बरामद किया गया है.इस दौरान एक घटना भी हुई थी.एक चोर केबल काटते वक्त बुरी तरह से झुलस गया है.जिससे उसकी हालत खराब है.सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.'' प्रतिपाल सिंह, सीएसपी

चिरमिरी के बरतुंगा सती मंदिर का होगा विस्थापन, प्रशासन ने ली बैठक
एमसीबी में शिक्षक का स्कूल में गांजा पीते वीडियो वायरल
एमसीबी में शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, नाले में शौच करने के लिए मजबूर नौनिहाल

आपको बता दें कि माइन्स एरिया में कोयला से लेकर लोहा, डीजल चोरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसके यहां बिजली के तार चोरी होना आम बात है.चोर हर साल लाखों रुपए का सामान चोरी करके कबाड़ियों के पास खपा देते हैं.पुलिस कई बार सख्ती दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करती है.लेकिन इसके बाद भी चोरियां कम नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.