ETV Bharat / state

राजनांदगांव में अवैध संबंध में मर्डर, महिला ने रची हत्या की साजिश

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:33 PM IST

राजनांदगांव में लव सेक्स और धोखा का मामला सामने आया (Murder in illicit relationship in Rajnandgaon) है. यहां एक शख्स की हत्या अवैध संबंध की वजह से (Woman murdered lover in Rajnandgaon) हुई. राजनांदगांव पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला आरोपी पर मर्डर की प्लानिंग का आरोप (Rajnandgaon crime news) है.

Murder in illicit relationship in Rajnandgaon
राजनांदगांव में अवैध संबंध में मर्डर

राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने खुलासा किया है कि अवैध संबंध की वजह से यह कत्ल हुआ (Murder in illicit relationship in Rajnandgaon) था. पुलिस को बीते 13 जुलाई को बागतराई इलाके में लिटिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. शव की पहचान लिटिया निवासी की हिरावन मांडले के रूप में (Woman murdered lover in Rajnandgaon) हुई. पुलिस ने बताया कि युवक का प्रेम संबंध मोमिन वर्मा से था और मोमिन वर्मा ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर हिरावन मांडले की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोमिन वर्मा और उसके साथी को (Rajnandgaon crime news) गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने हत्या का किया खुलासा: राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए प्रेस वार्ता ली. एसपी ने बताया कि मृतक का विधवा महिला मोमिन बाई से अवैध संबंध था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया तो उसने एक एक कर सभी राज खोल दिए. आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर हिरावन मांडले की हत्या की है. महिला ने बताया कि सब्बल से वार कर उसने हिरावन मांडले की हत्या की और शव को सड़क किनारे फेंक (Love sex and Dhokha in Rajnandgaon) दिया.

ये भी पढ़ें: जानवेला इश्क: पैसे और प्यार के खेल में हत्या से लेकर जेल तक का सफर

बार बार मिलने और गाली गलौज से परेशान थी महिला: आरोपी महिला ने बताया कि मृतक हिरावन उसे बार बार मिलने के लिए बुलाता था और उसके साथ गाली गलौज करता था. इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला का कहना है कि "हिरावन बार बार उसे मिलने के लिए कहा करता था. गाली गलौज भी करता था. जिसकी वजह से मैं परेशान थी. इस वजह से मैंने अपने पूर्व प्रेमी टिकेश्वर वर्मा(37) से संपर्क किया था. टिकेश्वर कोलिहापुरी गांव का रहने वाला है. मोमिन ने बताया कि मैंने टिकेश्वर से मिलकर ही हिरावन को मारने का प्लान बना लिया था. पुलिस ने मोमिन और टिकेश्वर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे की हत्या: मोमिन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि "13 जुलाई की रात को मैंने ही हिरावन को अपने घर में मिलने के लिए बुलाया था. रात को 10 बजे गए थे. हिरावन उस समय भी लगातार गाली दे रहा था. इस दौरान टिकेश्वर महिला मोमिन के घर छिपा हुआ था. उसने हिरावन पर सब्बल से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई". पुलिस को जांच में पता चला कि हिरावन का उसकी पत्नी से लगातार झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.अदालत ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.