ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: गैस पाइपलाइन के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल

author img

By

Published : May 25, 2023, 7:35 PM IST

राजनांदगांव के कई गांवों के किसानों ने नेचुरल गैस पाइपलाइन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों की शिकायत है कि कंपनी अपनी मनमानी कर रही है. कंपनी ने बिना किसी सर्वे और किसानों को मुआवजा दिए बिना ही काम शुरु कर दिया है. डोंगरगढ़ विधायक ने इस संबंध में जांच के लिए किसानों के साथ पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Farmers protest against natural gas pipeline
नेचुरल गैस पाइपलाइन बिछाने में हो रही मनमानी

गैस पाइपलाइन के खिलाफ किसानों ने सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव: डोंगरगढ़, खैरागढ़ और राजनांदगांव के कई गावों में नेचुरल गैस की पाइपलाइन बिछाई जा रही है. गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी मुंबई नागपुर से होते हुए झारसुगड़ा तक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही है. जिसमें पीड़ित किसानों का आरोप है कि कंपनी ने बिना सर्वे और किसानों के जानकारी के बगैर उन्हें मुआवजा दिए बिना ही काम शुरू कर दिया है. जिस वजह से किसान परेशान हैं. पूरे मामले में गुरुवार को डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने डोंगरगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और यह मांग की है.

"नागपुर से झारसुगड़ा तक नेचुरल गैस की पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. जिसमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लगभग 40 गांव प्रभावित हो रहे हैं. इसके बारे में ना किसी किसान से पूछा गया, ना किसी अधिकारी से और ना ही ये किसी जनप्रतिनिधि की जानकारी में है. पाइपलाइन बिछाने के काम में प्रभावित किसानों को मुआवजा कितना और कब मिलेगा, इसी संबंध में आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. आने वाले आठ दिन में संबंधित कंपनी अगर इस ओर कोई पहल नहीं करेगी, तो किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा." -भुनेश्वर बघेल, डोंगरगढ़ विधायक

  1. Theft In Rajnandgaon: सूने घरों पर बोलते थे धावा, 4 लाख के जेवरात के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
  2. Rajnandgaon News: अवैध शराब व्यापार के खिलाफ जेसीसीजे का हल्लाबोल
  3. Rajnandgaon News: जन चौपाल में सुनी गई लोगों की समस्याएं

किसानों ने की शिकायत: कंपनी बिना किसानों की जानकारी के उनके जमीन पर पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहा है. जिससे आज नाराज किसानों ने बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ विधायक से मुलाकात की. डोंगरगढ़ विधायक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने एसडीएम से मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए फिलहाल पाइपलाइन के काम को रोकने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.