ETV Bharat / state

राजनांदगांव: पीटीएस में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:38 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 10:27 AM IST

राजनांदगांव पीटीएस में पदस्थ पुलिस आरक्षक विनोद साहू ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Constable posted in Rajnandgaon PTS commits suicide
आरक्षक ने खुद को मारी गोली

राजनांदगांव: पीटीएस में पदस्थ आरक्षक विनोद साहू ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना करीब रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के ठीक पहले आरक्षक में अपने मोबाइल से किसी से बात की थी. इसके बाद उसने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली. घटना के बाद आरक्षक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिफ्ट किया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

आत्महत्या का कारण अज्ञात

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीटीएस में पदस्थ जवान विनोद साहू आरक्षण क्रमांक 93, रविवार देर रात ड्यूटी में तैनात था. इस दौरान अचानक रिवॉल्वर से अपने सिर पर उसने गोली मार ली. घटना की खबर मिलते ही पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया. इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें: रायगढ़ : पुलिस आरक्षक ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

जांच के बाद होगा खुलासा

मामले में सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि आरक्षक ने किन कारणों के चलते खुद को गोली मारी है, इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

Last Updated :Dec 21, 2020, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.