ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग की तैयारी तेज, राजनांदगांव में ऐसे होगी वोटों की गिनती

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 7:35 AM IST

cg election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव में तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है. राजनांदगांव में वोटों की गिनती स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कैंपस में होगी. वोटों की गिनती के लिए 8 टेबल लगेंगे और 384 कर्मचारियों को ड्यूटी गिनती के दिन लगेगी.

cg election 2023
राजनांदगांव चुनाव में काउंटिंग की तैयारी

राजनांदगांव में ऐसे होगी वोटों की गिनती

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतगणना 3 दिसंबर को होगी. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु होगी. राजनांदगांव में मतों की गिनती के लिए स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कैंपस को तैयार कर लिया गया है. चार विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम यहां पर रखे गए हैं. ईवीएम की सुरक्षा के लिए जवानों को भी तैनाती गई है. छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरु होगी. सुबह 9 बजे के बाद से पहले राउंड की गिनती के रुझान आने लगेंगे. चुनाव आयोग ने काउंटिंग के लिए 8 टेबल और 384 कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई है.

काउंटिंग की तैयारियां शुरू: स्टेट वेयर हाउंसिंग कैंपस में काउंटिंग स्थल पर हर विधानसभा के लिए इस बार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. मतों की गिनती से पहले 2 दिसंबर को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी ईवीएम को अनलॉक करना और मतों की गिनती करना सीखेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार राजनानांदगांव से सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. मतों की गिनती को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए काउंटिंग सेंटर के आस पास बैरिकेडिंग की जाएगी.

स्ट्रांग रुम की स्ट्रांग निगरानी: राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह के मुताबिक सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्ट्रांग रुम की निगरानी भी प्रशासन कड़ाई से कर रह है. मतों की गिनती से पहले राजनांदगांव सीट को लेकर सियासी दलों ने जीत का दावा भी किया है. जीत किसकी होगी ये तो 3 दिसंबर को नतीजे आने पर पता चलेगा. लेकिन इस बार जो वोटिंग के आंकड़े दर्ज हुए हैं उसके मुताबिक हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव पर कांटे का मुकाबला है. राजनांदगांव से सीट से खुद प्रदेश के पूर्व मुखिया रमन सिंह मैदान में हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि इस बार रमन सिंह अपनी सीट हार रहे हैं.

बीजेपी ने की सीएम भूपेश की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग,निर्वाचन आयोग से की शिकायत, जानिए पूरा मामला ?
बिलासपुर हाईकोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
कोरबा में प्रदूषण डेंजर लेवल पर, शहरवासियों में दिख रहे गंभीर बीमारियों के लक्षण !
Last Updated : Nov 25, 2023, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.