ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार ने नहीं किया वादा पूरा, 2023 में भुगतेगी परिणाम : अरुण साव

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 6:30 PM IST

राजनांदगांव में भाजपा की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई. BJP workshop in Rajnandgaon दूसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. arun sao targets congress उन्होंने धर्मांतरण और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भूपेश सरकार को घेरा. अरुण साव ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने का दावा भी किया.

BJP accuses Congress in Rajnandgaon
राजनांदगांव में बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

राजनांदगांव : भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला हुई. इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में बूथ स्तर तक की चुनावी रणनीति बनाई गई. भाजपा नेताओं ने बूथ स्तर पर बैठक लेकर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के साथ साथ स्थानीय समस्याओं पर भी मंथन किया गया. कार्यशाला के दूसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) भी शामिल हुए. अरुण साव ने कहा कि ''राजनांदगांव जिले के 165 शक्ति केंद्रों में से लगभग 150 केंद्रों में भाजपा के पदाधिकारियों को जो फीडबैक मिला है, उससे स्पष्ट है कि 2023 के चुनाव में भाजपा की वापसी तय है.''

अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना: अरुण साव ने कहा कि ''गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाली भूपेश सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. वहीं केंद्र की योजनाओं में भी जमकर कमीशनखोरी की है. जिसका खामियाजा 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भुगतना पड़ेगा. मोर आवास मोर अधिकार में छत्तीसगढ़ के लगभग 11 लाख परिवारों को अपनी आवास से वंचित करने वाली यह सरकार कैसे अपनी पीठ थपथपा सकती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण पंचायत मंत्री का इस्तीफा अपने आप में प्रमाण है.''arun sao targets congress

ये भी पढ़ें- महिला के आत्मदाह मामले में भाजपा का प्रदर्शन


छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर घेरा: अरुण साव ने यह भी कहा कि ''छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण का काम चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों के पत्र और धर्मांतरण की शिकायत हुई है. शिकायत के बाद भी राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की. बीते 4 सालों में कोई भी काम प्रदेश सरकार ने नहीं किया है. कांग्रेस लुभावने घोषणा पत्र लेकर आई लेकिन राज्य सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है. 2023 में परिवर्तन होगा. जनता मन बना चुकी है. भाजपा 2023 के चुनाव में वापसी करेगी.''arun sao targets congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.