ETV Bharat / state

राजनांदगांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निकाली जागरूकता रैली

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:22 PM IST

Awareness rally taken out in view of corona infection
कोरोना संक्रमण को देखते हुए निकाली गई जागरूकता रैली

Corona cases increased in Rajnandgaon: राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण को रोकने को प्रशासन जागरूकता रैली निकाल लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहा है.

राजनांदगांवः देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजनांदगांव में शुक्रवार को 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केस 112 है. इसे देखते हुए प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.

राजनांदगांव बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निकाली गई जागरूकता रैली

राजनांदगांव में कोरोना जागरूकता रैली

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस के सहयोग से जागरूकता रैली निकली. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, दुकानों में लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने अपील की. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चलानी कार्रवाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने अपील की. रैली के जरिए लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी गई. जो बिना मास्क के घूमता दिखा उस पर चालानी कार्रवाई भी की गई.

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीसरी लहर का कहर: 24 घंटे में 2828 नए केस, राजधानी रायपुर में कोरोना के सबसे अधिक मरीज

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उसके नए वेरियंट के खतरे को देखते हुए नगर निगम राजस्व विभाग और पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, राजनांदगांव तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता भी शामिल हुए. उन्होंने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.