ETV Bharat / state

कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप , एक माह में दूसरी मौत, लेकिन प्रशासन का दावा कुछ और - Diarrhea outbreak in Kabirdham

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 1:27 PM IST

Diarrhea increasing in Koylari कबीरधाम जिले के कोयलारी गांव में लोग डायरिया से पीड़ित हैं. इस गांव में पिछले एक माह में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.लेकिन प्रशासन मौतों का कारण डायरिया नहीं मान रहा है. वहीं जिला प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है. Diarrhea outbreak in Kabirdham

Diarrhea increasing in Koylari
कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

कबीरधाम : कबीरधाम जिले के कोयलारी गांव में डायरिया बेकाबू होता जा रहा है. कोयलारी गांव में अब तक 80 से अधिक डायरिया के मरीज मिले चुके हैं. डायरिया के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है.मौतों के बाद बड़े डॉक्टर्स की टीम को मौके पर तैनात किया गया है.इस मामले की मॉनिटरिंग कलेक्टर कर रहे हैं.फिर भी पिछले 10 दिनों में डायरिया बेकाबू होता दिख रहा है. आपको बता दें कि डायरिया से गुरुवार को 55 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है.गुरुवार से पहले एक महिला की भी मौत डायरिया के कारण हुई थी.

Diarrhea increasing in Koylari
दोनों कुएं के पानी के इस्तेमाल पर रोक (ETV Bharat Chhattisgarh)

6 अप्रैल को आया था पहला केस : कबीरधाम जिले के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत कोयलारी गांव आता है.यहां 6 अप्रैल को एक परिवार के 4 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई. पीड़ितों को पास के ही उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.लेकिन कुछ ही दिनों में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई. एक साथ लोगों को एक ही तरह की बीमारी से पीड़ित देखकर स्वास्थ्य अमला हरकत में आया. मामले की गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने मौके का मुआयना किया. गांव के शासकीय स्कूल को अस्थाई अस्पताल बनाकर मरीजों को भर्ती किया गया.वहीं गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र लोहारा और जिला अस्पताल भेजा गया.

Diarrhea increasing in Koylari
कोयलारी गांव के दो कुएं का पानी दूषित (ETV Bharat Chhattisgarh)

अप्रैल माह से शुरु हुआ सिलसिला : इलाज के दौरान शुक्रवार 13 अप्रैल को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बिसाहिन बाई की मौत हो गई. हालांकि डॉक्टर महिला की मौत को डायरिया से नहीं होने का दावा कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने गांव के 56 कुएं के पानी की जांच भी करवाई.जिसमें दो कुएं का पानी दूषित मिला. कलेक्टर ने दोनों ही कुएं के पानी के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगा दी है. लेकिन डायरिया के मरीज गांव में लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

जिला प्रशासन का दावा नहीं हुई डायरिया से मौत : अब तक 80 से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं. इस मामले में सीएमएचओ से बात करने पर उन्होंने गांव में फैले डायरिया के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि वर्तमान में मरीज एक भी नहीं है. जिस व्यक्ति की मौत की खबर मिल रही है वह डायबिटीज का मरीज था. एसडीएम लगातार गांव में निरीक्षण कर रही हैं.

रायपुर के लाभांडी में डरा रहा डायरिया, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, ग्राउंड रिपोर्ट से समझिए हालात - Raipur Labhandi Diarrhea Hotspot
बिलासपुर में डायरिया और पीलिया का तांडव, 100 मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप - Diarrhea And Jaundice Spread
रायपुर के बाद डायरिया का हॉट स्पॉट बना राजनांदगांव, कई बच्चे चपेट में आए, जानिए इस बीमारी से बचने के उपाय - Diarrhea Outbreak In Rajnandgaon


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.