ETV Bharat / state

Bengal Artists Decorating PM Modi Stage: छत्तीसगढ़ में बंगाल के कलाकार सजा रहे पीएम मोदी का मंच

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 11:43 PM IST

Artists of Bengal are decorating Modi stage
बंगाल के कलाकार सजा रहे मोदी का मंच

Bengal Artists Decorating PM Modi Stage: छत्तीसगढ़ में बंगाल के कलाकार पीएम मोदी का मंच सजा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के फ्लावर डेकोरेटर रायपुर में पीएम मोदी की सभा वाले मंच को डेकोरेट कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में बंगाल के कलाकार सजा रहे मोदी का मंच

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी 4 साल बाद आ रहे हैं. लिहाजा पीएम मोदी के आगमन की तैयारी काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है. मोदी के मंच को सजाने के लिए बंगाल से कलाकार आए हैं. बंगाल के कलाकार मोदी के मंच पर अपनी कलाकारी उकेर रहे हैं. मोदी का ये दौरा छत्तीसगढ़ विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के लिए भी अहम माना जा रहा है.

बंगाल के 15 कलाकार पहुंचे रायपुर: पीएम मोदी के रायपुर आगमन को लेकर साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में मंच को सजाने के लिए पश्चिम बंगाल से 15 कलाकार आए हुए हैं. मंच को सजाने के लिए अलग-अलग तरह के फूल मंगाए गए हैं. यह सारे फूल भी बाहर से मंगाए गए है. ये सभी कलाकार बुधवार रात से ही रायपुर पहुंच गए और आज सुबह से ही लगातर उनका काम जारी है.

इन फूलों और पत्तियों सजाया जा रहा मंच: रायपुर में स्टेज सजाने और फूलों की रंगोली तैयार करने के लिए बड़ी मात्रा में अलग-अलग किस्मों के फूल मंगवाए गए हैं. इनमें जारबेरा गुलाब, जिप्सी गेंदा, ऑर्किड, रजनीगंधा, गुलबहार के फूल का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही डेकोरेशन के लिए ड्रेसिना का पत्ता, बकुल का पत्ता, विक्टोरिया पत्ता का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Pm Modi In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में वाइल्ड लाइफ फ्रेंडल हाईवे की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है खासियत
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा की डूबती नैय्या को बचाने खेवनहार बने अमित शाह !
PM Modi Raipur Visit: पीएम मोदी का रायपुर दौरा, साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियां पूरी, वॉटरप्रूफ डोम का इंतजाम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में हमने काम किया है. पश्चिम बंगाल में विधायक शुभेन्दु अधिकारी, दिलीप घोष के कार्यक्रम में हमने डेकोरेशन का काम किया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की सभा का काम किया है. रांची, बिहार और अन्य राज्यों में जाकर हमने काम किया है.तीन बार पीएम मोदी और 5 बार अमित शाह की सभा का डोकेरेशन किया है . -चंदन कुमार मंडल, फ्लावर डेकोरेटर

फूलों से बन रही अनोखी रंगोली: स्टेज के सामने 50 बाई 30 फिट यानी कि लगभग 1500 की फूलों की रंगोली बनाई जा रही है. इस रंगोली में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल तैयार किया जाएगा.

पूर्व मेदिनीपुर के रहने वाले सभी कलाकार: बता दें कि ये सभी कलाकार पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के रहने वाले हैं. दरअसल, मेदिनीपुर के कलाकारों का नाम प्रचलित है. यहां के कलाकार काफी अच्छी कलाकारी करते हैं. यही कारण है कि बड़े-बड़े कामों में यहां के डेकोरेटरों को बुलाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.