ETV Bharat / state

Wedding special 2021: शादी समारोह में लग्जरी बसों की बढ़ी डिमांड

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 8:15 PM IST

Increased demand for luxury buses in marriage ceremony
शादी समारोह में लग्जरी बसों की बढ़ी डिमांड

इन दिनों शादी का (Wedding special 2021) सीजन चल रहा है. शादी में अपने रिश्तेदारों के लिए पहले लोग बैलगाड़ी और ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते थे. हालांकि अब लग्जरी बसों से यातायात लोगों को पसंद है. शादी में बारात से लेकर हर काम के लिए लग्जरी बसों का इस्तेमाल किया (Demand luxury buses in marriage ceremony ) जाता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों शादी का सीजन चल (Wedding special 2021)रहा है. पहले कई लोग शादी के लिए परिजनों को एक गांव से दूसरे गांव ले जाने के लिए ट्रक और टेंपो का इस्तेमाल करते थे. सुविधाओं की कमी की वजह से कुछ लोग तो बैलगाड़ी से भी जाया करते थे. हालांकि बदलते दौर के साथ यातायात के वाहन भी बदल से गये हैं. अब ट्रक-टेम्पो और बैलगाड़ी की जगह निजी लग्जरी बसों ने ले लिया है. इन दिनों शादियों में लग्जरी बसों का इस्तेमाल (Demand luxury buses in marriage ceremony )बढ़ गया है.

लग्जरी बसों की बढ़ी डिमांड

चाहे बारात के लिए हो या फिर परिवार के सदस्यों को शादी समारोह तक ले जाने के लिए, लोग लग्जरी बसों को ही अपनी पहली पसंद बना (Increased demand luxury buses) रहे हैं, ताकि परिजनों को आरामदायक सफर कराया जा सके. हालांकि कोरोना की वजह से दो साल से बस संचालकों या टूर एंड ट्रेवल्स का व्यवसाय काफी मंदा था. लेकिन कोरोना की रफ्तार थमते ही एक बार फिर शादी समारोह के लिए बसें सड़कों पर दौड़नी शुरू हो (Demand luxury buses marriage ceremony in raipur) गई है.

छत्तीसगढ़ में मैरिज हॉल में शादी की अनुमति, नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य

पहले संसाधनों की थी कमी

इस विषय में ग्रामीण गणेश सिंह कहते हैं कि सालों पहले हम लोग शादी समारोह में पैदल, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर से एक गांव से दूसरे गांव जाया करते थे. लेकिन अब तो लोग खुला बॉडी वाली गाड़ी में जाना पसंद नहीं करते. पहले परिवहन के लिए संसाधनों की भी कमी थी, लेकिन जब से लग्जरी बसें, सोमू, बुलेरो आयी है... उसके बाद से शादी समारोह में इसकी मांग बहुत ज्यादा हो गई है.

25-30 वाहनों की हो चुकी है बुकिंग

इस विषय में बस संचालक आशीष कुमार नसिने ने बताया कि आजकल लग्जरी बसों का क्रेज ज्यादा है. पहले लोग ट्रक, टैम्पों, जीप आदि में जाते थे. लेकिन आजकल बसों का क्रेज अच्छा है. बसों की बुकिंग लोग खूब करा रहे हैं. कोरोना की वजह से थोड़ा प्रभावित हुआ था. लेकिन कुछ महीनों से साधारण स्थिति बनी हुई है. आने वाले समय में और बेहतर होने की संभावना है. हमारे यहां 25-30 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. जिसका चार्जेस मिनिमम ही रहता है.

आरामदायक सफर करना पसंद

बस एसोसिएशन से जुड़े मुन्ना यादव ने ईटीवी भारत को इस विषय में बताया कि पहले के समय में लोग ट्रैक्टर, बैलगाड़ी से बारात में जाना पसंद करते थे. वर्तमान समय में उसका चलन काफी कम हो गया है. क्योंकि हर व्यक्ति आरामदायक सफर करना पसंद करता है. हर किसी की चाहत होती है कि बस में पुशबैक शीट हो, एसी लगी हो साथ ही हर बेहतर सुविधा उपलब्ध हो. यह सारी सुविधाएं लग्जरी बसों में होती है. जिसकी वजह से इसका क्रेज काफी बढ़ गया है. हालांकि कोरोनाकाल ने हालात को बिगाड़ दिया था, लेकिन मौजूदा समय में सब ठीक है. हालात पहले से बेहतर दिख रहे हैं.

Last Updated :Dec 11, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.